Ayodhya Ram Mandir News : भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में श्रीराम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की बड़ी खबरें आ रही हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 22 जनवरी 2024 को उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल और कालेज बंद रहेंगे। यह निर्णय अयोध्या में होने वाले इस विशिष्ट और विशाल आयोजन को लेकर लिया गया है। Ayodhya Ram Mandir News
प्राण प्रतिष्ठा का पूरा शेड्यूल जारी, यहां पढ़ें डिटेल
AYODHYA RAM MANDIR : अयोध्या से सामने आईं राम मंदिर की नई तस्वीरें
आपको बता दें कि अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM YOGI) ने मंगलवार को प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी 2024 को सभी स्कूलों और कॉलेजों को छुट्टी दे दी है। इसके साथ ही 22 जनवरी को पूरे प्रदेश में ड्राइ डे रहेगा और कहीं भी शराब की बिक्री नहीं होगी | Ayodhya Ram Mandir News
बंद रहेगी मांस की दुकानें
22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए लखनऊ में मीट कारोबार बंद रखने का निर्णय लिया गया है। मीट कारोबारियों ने इस बारे में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से बातचीत की और उन्हें पत्र भेजकर अपने निर्णय की जानकारी दी गई। आल इंडिया जमीयतुल कुरैश ने फैसला किया है कि ’22 जनवरी को मीट व्यवसाय को बंद रखा जाएगा।’ संगठन के पदाधिकारियों ने सोमवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मिलकर उन्हें इस बारे में एक पत्र भी भेजा।
’22 जनवरी को हर देव मंदिर में दीपोत्सव मानाया जाए’
योगी ने कहा कि प्राण-प्रतिष्ठा का यह ऐतिहासिक कार्यक्रम करोड़ों सभी सनातन आस्थावानों के लिए हर्ष-उल्लास, गौरव और आत्मसंतोष का अवसर है। पूरा देश राममय है। 22 जनवरी को सायंकाल हर देव मंदिर में दीपोत्सव मनाया जाएगा। हर सनातन आस्थावान अपने घरों/प्रतिष्ठानों में रामज्योति प्रज्ज्वलित कर रामलला का स्वागत करेगा। सभी सरकारी भवनों की साज-सज्जा कराई जाए। सायंकाल आतिशबाजी के भी प्रबंध हों।
मानवाधिकार आयोग के समक्ष पेश हुए डीएम और नगर आयुक्त
‘अयोध्या का टूरिस्ट ऐप तैयार कराएं’
22 जनवरी के समारोह के लिए बेहतर पार्किंग और यातायात प्रबंधन कार्ययोजना बनाएं। अयोध्या को जोड़ने वाले मुख्य सड़कों पर पर्याप्त पार्किंग हो। इलेक्ट्रिक बसों की पर्याप्त उपलब्धता हो। इनकी पार्किंग के इंतजाम कर लें। अयोध्या का डिजिटल टूरिस्ट एप विकसित इसी सप्ताह तैयार करा लें। इसमें अयोध्या में मौजूद सभी आधारभूत सुविधाओं एवं प्रमुख स्थलों की जानकारी वॉक थ्रू के माध्यम से उपलब्ध हो। अयोध्या नगर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण हो। इसके लिए मोबाइल वैन,एलईडी स्क्रीन आदि की व्यवस्था हो।