AYODHYA RAM MANDIR NEWS : पूरा देश राम मंदिर (RAM MANDIR) की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का इंतजार कर रहा है, तो वहीं दूसरी ओर इस पर राजनीति भी चरम पर है। कांग्रेस पार्टी ने पिछले दिन इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होने की घोषणा की, जिसके बाद भाजपा ने हमलावर रुख अपनाया है। कांग्रेस के अलावा कई और पार्टियों ने राम मंदिर समारोह में भाग लेने से इनकार कर दिया है। AYODHYA RAM MANDIR NEWS
क्या है ‘प्राण प्रतिष्ठा’ शब्द का मतलब? कैसे आते हैं प्राण
राम मंदिर कार्यक्रम में शामिल नहीं होगी कांग्रेस
बीते दिन, सोनिया गांधी और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को खारिज करते हुए कहा कि यह भाजपा और आरएसएस का इवेंट है। इसको लेकर अब कांग्रेस पार्टी में ही विरोध बढ़ गया है। AYODHYA RAM MANDIR NEWS
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने निमंत्रण को ठुकराने को आत्मघाती और दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय बताया है। उनका कहना था कि मैं पार्टी के इस निर्णय से दुखी हूँ। गुजरात के कांग्रेस विधायक अर्जुन मोढवाडिया ने भी इससे असंतोष व्यक्त किया है।
यूपी में 22 जनवरी को स्कूल-कॉलेज के साथ शराब की दुकानें बंद रहेंगी
शिवसेना (यूबीटी) भी कर चुकी मना
शिवसेना (यूबीटी) भी राम मंदिर समारोह में भाग नहीं लेगी। शिवसेना प्रमुख संजय राउत ने कहा कि पार्टी का कोई भी नेता इसमें शामिल नहीं होगा। राउत ने कहा कि हमारा कोई कार्यकर्ता इसमें भाग नहीं लेगा क्योंकि ये भाजपा का कार्यक्रम है।
सीपीएम और ममता की पार्टी ने भी किया किनारा
सीपीएम ने भी राम मंदिर कार्यक्रम से इनकार कर दिया है। सीताराम येचुरी और सीपीएम नेता वृंदा करात ने इसे एक धर्म को बढ़ावा देने का कार्यक्रम बताया है। वहीं, ममता बनर्जी को इस समारोह में शामिल होना भी मुश्किल लग रहा है। इसको लेकर वो अपनी पार्टी के नेताओं को संकेत भी दे चुकी हैं।
प्राण प्रतिष्ठा का पूरा शेड्यूल जारी, यहां पढ़ें डिटेल
AYODHYA RAM MANDIR : अयोध्या से सामने आईं राम मंदिर की नई तस्वीरें
अखिलेश ने दिया ये बयान
इस कार्यक्रम में अखिलेश भी शामिल नहीं होते दिख रहे हैं। दरअसल, विश्व हिंदू परिषद की तरफ से आलोक कुमार को अखिलेश को निमंत्रण भेजा था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया और कहा कि हम किसी को नहीं जानते उससे निमंत्रण नहीं लेते। हालांकि, अखिलेश ने आगे कहा कि हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम आ रहे हैं और जब वो बुलाएंगे हम जाएंगे।
मानवाधिकार आयोग के समक्ष पेश हुए डीएम और नगर आयुक्त