Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha : अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) लगभग बनकर तैयार है. बरसों इंतजार के बाद श्रीरामलला राम मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं. 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन और प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) का कार्यक्रम है. इस बीच भगवान राम की मूर्ति की पहली झलक सामने आ गयी है. गुरुवार रात रामलला की मूर्ति कि पहली झलक सामने आयी. मूर्ति को गर्भ गृह में रखा गया है.
श्रीराम के आगमन के लिए अयोध्या (Ayodhya), पवित्र नगरी, तैयार है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में की जाएगी। रामलला के प्राण प्रतिष्ठाअनुष्ठान का आज चौथा दिन है। Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha News in Hindi
धीरेंद्र शास्त्री बोले- राम पर राजनीति ठीक नहीं
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान शुरू
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) के चौथे दिन सुबह नौ बजे अरणी मंथन से अग्नि प्रकट की गई। तीसरे दिन का अनुष्ठान अग्नि प्रकट से शुरू हुआ। शुक्रवार से यज्ञ मंडप में हवन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। वेद मित्रों से आहुतियां डाली जाएगी। Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha News in Hindi
गर्भगृह में रामलला को जल में रखा गया, चार घंटे तक चला पूजन
पीएम मोदी ने श्रीराम मंदिर पर डाक टिकट किया जारी
इसके पहले गणपति आदि स्थापित देवताओं का पूजन किया गया। पूजन के क्रम में ही द्वारपालों द्वारा सभी शाखाओं का वेदपारायण, देवप्रबोधन, औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास, कुण्डपूजन, पञ्चभूसंस्कार होगा। अरणिमन्थन द्वारा प्रगट हुई अग्नि की कुण्ड में स्थापना, ग्रहस्थापन, असंख्यात रुद्रपीठस्थापन, प्रधानदेवतास्थापन, राजाराम-भद्र-श्रीरामयन्त्र-बीठदेवता-अङ्गदेवता-आवरणदेवता-महापूजा, वारुणमण्डल, योगिनीमण्डलस्थापन, क्षेत्रपालमण्डलस्थापन, ग्रहहोम, स्थाप्यदेवहोम, प्रासाद वास्तुशान्ति, धान्याधिवास की प्रक्रिया होगी। शाम को पूजन व आरती भी होगी।
बागेश्वर बाबा के दरबार में अफरा-तफरी, 10 घायल
PM मोदी 21 जनवरी को ही अयोध्या पहुंच सकते हैं
अरणी मंथन से यज्ञ की अग्नि प्रज्वलित
अरणी मंथन से यज्ञ की अग्नि प्रज्वलित किए जाने के साथ ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के चौथे दिन के अनुष्ठानों की शुरुआत हुई।
प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) समारोह की तैयारी के लिए जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट परिसर में निर्वाचन कार्यालय के पास नए भवन में कंट्रोल रूम बनाया है। इसमें प्रभारी के साथ जिले स्तर के अधिकारी और कर्मचारी लगाए गए हैं। सीडीओ अनीता यादव के नेतृत्व में यहां तैयारियों को लेकर कार्य किया जा रहा है। यहां से जानकारी देने और सूचनाएं प्राप्त करने का काम किया जा रहा है।
शनिवार को अवकाश के दिन खुला रहेगा शेयर बाजार