AYODHYA RAPE CASE : अयोध्या में 12 साल की बच्ची से रेप (RAPE) मामले में पुलिस ने 3 और सपा नेताओं पर एफआईआर (FIR) दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि तीनों नेता अस्पताल में भर्ती बच्ची से मुलाकात के नाम पर पहुंचे। वहां परिवार से मामले में सुलह करने का दबाव बनाया। परिवार ने इनकार किया तो तीनों भड़क गए। परिजनों को धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दी। AYODHYA RAPE CASE
कोर्ट के आदेश पर डॉक्टर समेत तीन पर FIR
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों में भदरसा नगर पंचायत के चेयरमैन मोहम्मद राशिद, सपा नेता जय सिंह राणा और एक अन्य है। अयोध्या नगर कोतवाली प्रभारी अश्विनी पांडेय ने बताया-परिजनों की एप्लीकेशन पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें निरस्त
गवाही देने पर जाने से मारने की धमकी पर दो कथित पत्रकारों पर FIR
CM Yogi Adityanath को हटाने की तैयारी कर रही BJP….
परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि इससे पहले भी पीड़िता के घर पहुंचकर मामले में समझौता करने का दबाव बना चुके है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानिए गैंगरेप का मामला…
75 दिन पहले रेप, 2 दिन पहले मां चौकी पहुंची
रेप से जुड़ा मामला पूरा कलंदर क्षेत्र के एक गांव का है। 75 दिन पहले लड़की मजदूरी के बाद घर वापस आ रही थी। लड़की के बयान के मुताबिक, वह मोईद खान की बेकरी के सामने से गुजर रही थी। उन्होंने कहा – बेटी टोस्ट घर ले जाओ। मैं पहले उनकी दुकान पर आती-जाती रहती थी। इसलिए उस दिन भी चली गई।
बिकरू कांड के गवाह को धमकाने पर अवनीश दीक्षित पर मुकदमा
अरबो की जमीन पर कब्जे की जांच को प्रशासनिक टीम गठित
मेरे जाते ही मोईद खान के नौकर राजू ने मुझे पकड़ लिया। चिल्ला न सकूं, इसलिए मुंह दबा दिया। वो दोनों मुझे दुकान के अंदर खींच ले गए। वहां मेरे साथ मोईद खान ने रेप किया। कुछ दूरी पर खड़ा राजू मोबाइल में वीडियो बना रहा था। जब सब कुछ हो गया। तब राजू ने मुझे मेरा ही अश्लील वीडियो दिखाया।
राजू ने भी मेरे साथ रेप किया। फिर दोनों ने मुझे धमकाया। कहा- बेटी ये वीडियो वायरल कर देंगे। तो मुंह दिखाने लायक नहीं बचोगी। इसके बाद मैं चुपचाप घर आ गई। किसी को इस बारे में नहीं बताया।
अवनीश दीक्षित पर जमीन कब्जाने के आरोप में एक और FIR
नजूल की कितनी जमीन, कितने लीज पर और कितने फ्री होल्ड हो गए आंकडा प्रशासन के पास नहीं
हैलट में लापरवाही से तीन मरीजों की मौत