Ayurveda: आयुर्वेद में पथरचट्टा (Patharchatta) की बहुत तारीफ की गई है. यह एक शक्तिशाली औषधीय जड़ी बूटी है जो कई स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों के इलाज में मदद करती है. Ayurveda
Acidity: खाना खाने के बाद तुरंत बनने लगती है Gas
उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय जलवायु में पनपता है…
पथरचट्टा में कई सारे गुण पाए जाते हैं जो कई सारी बीमारियों को दूर करती है. यह शरीर की सूजन को कम करने से लेकर, पेशाब के रास्ते में होने वाले इंफेक्शन को भी कम करती है. इसमें एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं जो पाचन समस्याओं, अल्सर, गठिया और मासिक धर्म संबंधी समस्याओं में मदद करने के लिए जाने जाते हैं. पथरचट्टा एक कठोर पौधा है जो उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय जलवायु में पनपता है. पथरचट्टा आमतौर पर एशिया, अफ्रीका और अमेरिका के कुछ हिस्सों में पाया जाता है.
टॉयलेट संबंधी समस्याएं
आयुर्वेद इसका उपयोग मूत्र संबंधी समस्याओं के इलाज के लिए करता है. इसका पारंपरिक रूप से घाव भरने, लीवर और किडनी के स्वास्थ्य, मधुमेह प्रबंधन और पाचन संबंधी समस्याओं के लिए भी उपयोग किया जाता है.
महुआ महिलाओं के लिए हो सकता है अमृत, जानिए फायदे
रोज गुनगुने पानी में आंवला पाउडर मिक्स करके पीना शुरु करिए, फायदे…
ब्रायोफिलम पिन्नाटम या कलंचो पिन्नाटा के नाम से भी जाना जाता है…
पथरचट्टा जिसे ब्रायोफिलम पिन्नाटम या कलंचो पिन्नाटा के नाम से भी जाना जाता है. आयुर्वेद में पारंपरिक रूप से इसके संभावित औषधीय गुणों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक रसीला पौधा कहा जाता है. खास तौर पर गुर्दे की पथरी और मूत्र संबंधी समस्याओं के लिए इस पौधे का इस्तेमाल किया जाता है. पथरचट्टा पारंपरिक चिकित्सा में एक काफी ज्यादा मशहूर पौधा है.
खास तौर पर आयुर्वेद में गुर्दे की पथरी और दूसरी टॉयलेट संबंधी समस्याओं में मदद करने की इसका काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. ‘स्टोन ऑफ़ किडनी”, “लाइफ़ प्लांट”, “मिरेकल लीफ़” और “मदर ऑफ़ थाउज़ेंड्स” के नाम से भी जाना जाता है. गुर्दे की पथरी से जुड़ी बीमारी: ऐसा माना जाता है कि इसमें ऐसे गुण होते हैं जो गुर्दे की पथरी को घोलने और रोकने में मदद कर सकते हैं.
बदलते मौसम के चलते जकड़ गया है गला? घरेलू उपाय
वेट लॉस से लेकर बीपी कंट्रोल करने तक, इसबगोल की भूसी के फायदे
इस्तेमाल करने का तरीका
100 ग्राम पथरचट्टा के पत्ते लें और उन्हें मसल लें.
आधा कप पत्तों का रस सुबह खाली पेट और शाम को लें.
पत्थरचट्टा के दो पत्ते तोड़कर पानी में अच्छी तरह से धो लें और सुबह खाली पेट गर्म पानी में डालकर पिएं. जबकि पारंपरिक उपयोग आम हैं, इन दावों का समर्थन करने वाले वैज्ञानिक प्रमाण सीमित हैं.
यदि आपको गुर्दे की पथरी या अन्य स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं हैं. तो पत्थरचट्टा या किसी अन्य हर्बल उपचार का उपयोग करने से पहले किसी स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर से परामर्श करें.
आयुर्वेद के ये नुस्खे पीरियड के दर्द को कर देंगे दूर, PCOD में भी कारगर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि JAIHINDTIMES किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.