Azaad Trailer: अजय देवगन (Ajay Devgn) साल 2025 में कई अपकमिंग फिल्में लेकर आएंगे। इनमें से एक आजाद है। हाल ही में मेकर्स ने पोस्टर शेयर कर मूवी की स्टार कास्ट की झलक दिखाई थी। आखिरकार अब मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर (Azaad Trailer Out) जारी किया जा चुका है। Azaad Trailer
अचानक बिगड़ी कियारा आडवाणी की तबीयत, अस्पतला में भर्ती
ट्रेलर हुआ आउट (Trailer is out)
ट्रेलर की शुरुआत में ही अजय देवगन दमदार अंदाज में घुड़सवारी करते नजर आते हैं। बता दें कि इस पिक्चर में वह एक कुशल घुड़सवार की है, जो अंग्रेजी सेना के चंगुल से भाग निकलता है। इस अहम भूमिका को निभाते हुए अजय देवगन नजर आने वाले हैं। ट्रेलर में देखने को मिला कि अजय का उनके घोड़े के साथ साथ खासा लगाव है। वहीं, कहानी में ट्विस्ट जब आएगा, तब उनका घोड़ा लापता हो जाता है।
राशा थडानी का किरदार एक शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाला है। ट्रेलर में राशा और अमन के किरदार के बीच हुई बातचीत भी देखने में दिलचस्प लग रही।
2025 की पहली हॉरर थ्रिलर फिल्म का टीजर
जनवरी में रिलीज होगी ढेरों फिल्में, मूवीज लिस्ट…
एक्टिंग की दुनिया में कदम
एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। वहीं, अजय के भांजे अमन देवगन की भी यह डेब्यू फिल्म है। ऑनस्क्रीन रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की जोड़ी अजय के भांजे अमन देवगन के साथ बनी है। दोनों को ही सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार देखा जाएगा। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर दोनों की जोड़ी को कितना प्यार मिलता है।
कब रिलीज होगी फिल्म (When will the film be released)
अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म आजाद 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। फिल्म के ट्रेलर का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे और अब इसने प्रशंसकों की एक्साइटमेंट को डबल करने का काम कर दिया है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की टक्कर कंगना रनौत की इमरजेंसी से होगी।
82nd Golden Globe Awards: कब और कहां पर देखें?