AZAZM KHAN NEWS : समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता और पूर्व सांसद आज़म खान (Azam Khan) और उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म को आज सुबह 5 बजे अलग अलग काफिलों से रामपुर जेल से शिफ्ट किया गया। जब आज़म खान (Azam Khan) को रामपुर जेल से बाहर लाया जा रहा था तब उन्होंने कहा कि हमारा एनकाउंटर भी हो सकता है। कुछ भी हो सकता है।
DUSSEHRA 2023: भारत के ऐसे शहर जहां नहीं होता रावण दहन
सपा नेता आजम खान को रविवार सुबह रामपुर से सीतापुर जेल में शिफ्ट किया गया। उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को भी हरदोई जेल लाया गया। हालांकि, आजम की पत्नी तंजीन फातिमा रामपुर जेल में ही रहेगी। आजम-अब्दुल्ला को 5 बजे रामपुर जेल से रवाना किया गया। जेल से निकलने के बाद आजम ने कहा कि हमारा एनकाउंटर भी किया जा सकता है। कुछ भी हो सकता है।
दशहरे पर रावण दहन का सही मुहूर्त
महाष्टमी पर खोइछा भरकर की जाती है माता की विदाई
इस दौरान आजम थोड़ा परेशान दिखे। वह बार-बार बेटे अब्दुल्ला से बात कर रहे थे। उन्होंने बेटे से 2 चादरें भी मांगी। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने उनसे कहा कि आप चिंता मत करिए, हम है न। फिर पुलिसवाले आजम को गाड़ी की बीच की सीट पर बैठाने लगे। तो उन्होंने बैठने से मना कर दिया। कमर में दर्द का हवाला दिया। पुलिसकर्मियों से कहा कि हमारे हाथ-पैर तोड़ कर ले चलो।
आजम 9 बजकर 24 मिनट पर सीतापुर जेल पहुंचे। जबकि अब्दुल्ला सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर हरदोई जेल पहुंचा। बता दें कि 2 जन्म प्रमाणपत्र मामले में रामपुर कोर्ट ने बुधवार को आजम, पत्नी तंजीन फातिमा और अब्दुल्ला को 7-7 साल की सजा सुनाई।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘BHOKAALNEWSJAIHINDTIMES’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM , dailymotion और Whatsapp, TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।