RAHUL PANDEY
Azamgarh Liquor Scandal : आजमगढ़ में जहरीली शराब से हुई 13 मौत के मामले में पुलिस ने रात में 12 घंटे तक छापेमारी की। तीन आलीशन कोठियों की चारदीवारी में ‘जहर’ छिपाकर रखा गया था। कोठियों पर पुलिस ने छापा मारा तो सभी दरवाजों पर ताला लटका मिला। बाउंड्रीवाल को पुलिस ने बुलडोजर से तोड़ा और अंदर गई। अंदर छोटी-छोटी क्यारियों में लहसुन-प्याज लगाए गए थे। आशंका के आधार पर जब क्यारियों की बुलडोजर से खोदाई की गई तो दो बड़े ड्रम से अल्कोहल और स्प्रिट बरामद हुए।
UTTAR PRADESH MURDER NEWS : 200 रुपये के लिए चाचा ने भतीजे को उतारा मौत के घाट GORAKHPUR CRIME NEWS : बेटा पानी पीने उठा तो मां फांसी पर लटकी थी
कफ सीरप भी बरामद किए गए हैं (Azamgarh Liquor Scandal)
छापेमारी में 3 आलीशान कोठियों में छिपा कर रखी गई शराब बरामद की, जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपए पुलिस ने आंकी है। जहरीली शराब के अलावा कफ सीरप भी बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी पूर्व सांसद के रिश्तेदार रंगेश यादव सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, 5 की तलाश की जा रही है।
GORAKHPUR MURDER NEWS : लापता युवक का मिला राप्ती नदी में शव CHANGES IN INCOME TAX ACT : शादी या अन्य आयोजन में 50 लाख रुपये से ज्यादा खर्च करने पर विभाग करेगा पूछताछ, पढ़ें…
मेडिकल स्टोर में बेची जाती है कफ सीरप (Azamgarh Liquor Scandal)
माहुल के रूपईपुर गांव में शराब की फैक्ट्री से मोहम्मद फहीम को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार मोहम्मद फहीम और ठेके के मालिक रंगेश यादव की निशानदेही पर शराब बनाने के उपकरण, अवैध शराब, बार कोड, कफ सीरप भी बरामद किया गया। रंगेश यादव पूर्व सांसद रमाकांत यादव का रिश्तेदार बताया जा रहा है। फहीम का माहुल में मेडिकल स्टोर है, जहां कफ सीरप बिक्री और सप्लाई की जाती थी। SP अनुराग आर्य ने छापेमारी का खुलासा करते हुए पूर्व बाहुबली सांसद रमाकांत यादव के रिश्तेदार रंगेश यादव के ठेके से 30 लाख की शराब, कफ सीरप और कई वाहन बरामद किए हैं।
हिमाचल में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट , जिंदा जलीं छह महिलाएं, दो दर्जन ज्यादा लोग आए KANPUR MURDER CASE : पत्नी ने प्रेमी संग की पति की हत्या
आलीशान कोठियों में छिपा कर रखी गई थी शराब(Azamgarh Liquor Scandal)
SP अनुराग आर्य ने बताया कि फहीम का भाई नदीम जहरीली शराब फैक्ट्री का संचालक है। वह अभी फरार है। अभी तक रंगेश यादव और फहीम सहित 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। पांच अभी फरार हैं। तलाश में पुलिस और एसओजी की टीम लगाई गई है। रूपईपुर में तीन आलीशान कोठियों में जगह-जगह शराब और कफ सीरप बरामद की गई। बता दें कि गिरफ्तारी में पुलिस ने अभी सिर्फ दो ही लोगों का नाम उजागर किया है।
#HIGHCOURT : बच्चा गोद लेने के लिए मैरिज सर्टिफिकेट अनिवार्य नहीं #MAHASHIVRATRI : बन रहा है यह योग, जानें…
रंगेश बोला- तीन महीने से ले रहा था शराब (Azamgarh Liquor Scandal)
जहरीली शराब कांड में पूर्व बाहुबली सांसद रमाकांत यादव के रिश्तेदार रंगेश यादव ने इस बात को स्वीकार किया है कि तीन महीने से फहीम के यहां बनने वाली जहरीली शराब की बिक्री करता था। इसी जहरीली शराब के पीने से 13 लोगों की अभी तक मौत हो गई है। 60 से ज्यादा लोगों का अभी भी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कब लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानें BANK HOLIDAYS: 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें लिस्ट
फरार आरोपियों पर 25 हजार का इनाम (Azamgarh Liquor Scandal)
SP अनुराग आर्य ने जहरीली शराब फैक्ट्री के मालिक नदीम सहित पांच फरार आरोपियों पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है। SP का कहना है कि जल्द ही इन आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपियों पर गैंगेस्टर एक्ट लगाकर 14A के तहत इनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी।