BABA RAMDEV NEWS : दिल्ली हाईकोर्ट ने बाबा रामदेव (BABA RAMDEV) को आदेश दिया है कि वे पतंजलि आयुर्वेद की कोरोनिल टैबलेट को कोविड की दवा बताने का दावा 3 दिन के अंदर वापस लें। हाईकोर्ट ने सोमवार (29 जुलाई) को पतंजलि और बाबा रामदेव के खिलाफ डॉक्टरों की कई एसोसिएशन की तरफ से दाखिल याचिका पर यह आदेश दिया। BABA RAMDEV NEWS
विकास दिव्यकीर्ति के दृष्टि IAS कोचिंग समेत 13 कोचिंग सेंटर सील
LIVE : काशी में बाबा विश्वनाथ की हुई मंगला आरती
ASHOK-गोल्डी समेत कई ब्रांडेड मसालों में मिला कीटनाशक
जस्टिस अनूप भंभानी की बेंच ने कहा कि रामदेव वह टिप्पणी वापस लें, जिसमें उन्होंने कहा है कि कोरोनिल सिर्फ इम्यूनिटी बूस्टर नहीं, बल्कि कोविड-19 ठीक करने की दवा है। बाबा रामदेव और उनके प्रमोटरों को 3 दिनों में इससे जुड़े ट्वीट हटाने होंगे। अगर वे ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो सोशल मीडिया मीडिएटर इन ट्वीट्स को हटा देंगे।
यूपीएसआईडीसी टॉप 10 बकाएदारों में
जारी रहेगी कांवड़ रूट पर नाम लिखने की रोक