Baba Siddiqui Murder Case : बाबा सिद्दी की मर्डर केस में सोमवार को मुंबई पुलिस ने बताया कि बेटा जीशान सिद्दीकी भी शूटर्स के निशाने पर था।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने इस बात को स्वीकार किया है। आरोपी ने बताया कि उन्हें दोनों को गोली मारने के आदेश मिले थे, कहा गया था कि जो मिले उसे मार दो। कुछ दिन पहले जीशान को धमकी भी दी गई थी।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी
Baba Siddiqui की हत्या के केस में नया एंगल सामने आया है। NCP अजित गुट के नेता सिद्दीकी की हत्या में 4 आरोपी नहीं, बल्कि 10-15 लोगों का एक ग्रुप शामिल था। वह बाबा सिद्दीकी के साथ उनके बेटे जीशान को भी मारने आए थे, लेकिन फोन आने के चलते वह बच गया।
अंजाम देने से पहले लॉरेंस बिश्नोई मौन व्रत रखता है, इस बार भी रखा था 9 दिनों का उपवास
एक न्यूज वेबसाइट के अनुसार सूत्र ने फोन पर बताया कि बाबा सिद्दीकी शनिवार रात बेटे जीशान के दफ्तर से घर जा रहे थे। सड़क पर दशहरे की आतिशबाजी हो रही थी। इसी दौरान 10-15 लड़कों का एक ग्रुप आया और बाबा सिद्दीकी से पूछा कि हमारे साथ दशहरा नहीं मनाएंगे क्या?
बाबा सिद्दीकी अक्सर ऐसे आयोजनों में लोगों के बीच चले जाते थे। शनिवार रात भी उन्होंने ऐसा किया। वे लड़कों के कहने पर आतिशबाजी करने लगे। इसके बाद जब वे कार में आगे की सीट पर बैठने लगे, तभी पटाखों की आवाज के बीच 3 शूटर्स ने उन पर फायरिंग कर दी।
घटना के वक्त पुलिस की गाड़ी थोड़ी दूरी पर थी। एक सोशल मीडिया पोस्ट भी सामने आई है, जिसमें लॉरेंस गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। पुलिस इस पोस्ट की जांच कर रही है। पोस्ट करने वाले का नाम शुबू लोंकर है और उसने लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi), अनमोल बिश्नोई को पोस्ट में टैग किया है।
जीशान सिद्दीकी फोन कॉल के चलते बचे
सूत्रों ने यह भी बताया कि हमलावर न सिर्फ बाबा सिद्दीकी बल्कि उनके बेटे जीशान सिद्दीकी की भी हत्या करने वाले थे, लेकिन जीशान बाल-बाल बच गए। सूत्रों ने बताया कि बाबा सिद्दीकी और जीशान सिद्दीकी एक साथ घर जाने के लिए ऑफिस से निकले थे। इसी दौरान जीशान को एक फोन आया और वह वापस ऑफिस चले गए।
Scrollable
जीशान ऑफिस में बैठकर फोन पर बात कर रहे थे। अचानक गोली चलने की आवाज आई। बाबा सिद्दीकी की हत्या हो चुकी थी और हमलावर तितर-बितर हो गए थे। सूत्रों ने बताया कि अगर जीशान सिद्दीकी को फोन नहीं आया होता तो उनकी भी हत्या हो सकती थी।