Backward Walking : फिट और हेल्दी रहने के लिए अच्छी डाइट और फिजिकल एक्टिविटी दोनों बहुत जरूरी हैं। ऐसे में वॉकिंग (Walking) एक आसान लेकिन बहुत फायदेमंद एक्टिविटी है, जो आपको फिजिकली फिट रखने में बहुत मदद करता है। रोजाना कुछ कदम चलने से सेहत के कई लाभ हैं, जिसके बारे में लगभग हर कोई जानता है। हालांकि, बैकवर्ड वॉकिंग (Backward Walking) भी आपकी सेहत के लिए काफी गुणकारी होती है।Backward Walking
CHOLESTEROL KAISE CONTROL KARE
वजन घटाने के लिए डाइट में शामिल करें ये लो शुगर फ्रूट्स
बैकवर्ड वॉकिंग बहुत कम लोग जानते हैं। यह स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा है। नियमित रूप से इसे करने से कई सेहत समस्याओं से छुटकारा मिलता है। अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्होंने पहले कभी बैकवर्ड वॉकिंग के बारे में नहीं सुना है और इसके फायदों से अनजान हैं,
तो जानते हैं इसके कुछ हैरान करने वाले फायदे-
बैलेंस और कोर्डिनेशन बेहतर करे
बैकवर्ड वॉकिंग यानी उल्टा चलने में विभिन्न मांसपेशियों का इस्तेमाल होता है, बॉडी को बैलेंस करने में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती हैं और इस तरह इससे बैलेंस और कोर्डिनेशन बेहतर होता है।
जानें, त्वचा और बालों के लिए अजवाइन के फायदे
इस पोषक तत्व की कमी से गंभीर हो सकती है थायरॉइड की समस्या
कैलोरी बर्न करने में मददगार
बैकवर्ड वॉकिंग की वजह से शरीर की विभिन्न मांसपेशियां कार्य करती हैं और बैलेंस-कोर्डिनेशन बनाए रखने के लिए ज्यादा बेहतर करती है, जिसकी वजह से ज्यादा कैलोरी बर्न हो सकती है।
मांसपेशियों को मजबूत बनाए
उल्टा चलना या बैकवर्ड वॉकिंग एक ऐसी एक्टिविटी है, जिसमें शरीर में ऐसी मांसपेशियां जैसे हैमस्ट्रिंग और ग्लूट्स शामिल होती हैं, जिन्हें अक्सर सामान्य वॉक के दौरान अनदेखा कर दिया जाता है। इस तरह इन सभी मांसपेशियों को मजबूत बनाने में मदद मिलती है।
सुबह खाली पेट चीकू खाने के हैं ढेरों फायदे
जानें, क्या हल्दी पाउडर से बेहतर है कच्ची हल्दी?
सेहत रखता है दुरुस्त मटके का पानी
जोड़ों के दर्द से राहत
सामान्य वॉक की तुलना में बैकवर्ड वॉकिंग जोड़ों के लिए ज्यादा फायदेमंद मानी जाती है। उल्टा चलने से जोड़ों को ज्यादा आराम मिलता है, जिससे यह जोड़ों के दर्द या चोट वाले व्यक्तियों के लिए एक बेहतर विकल्प बन जाता है।
कॉग्नेटिव फंक्शन सुधारे
शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ बैकवर्ड वॉकिंग आपकी मेंटल हेल्थ के लिए भी काफी लाभकारी होती है। उल्टा चलने से आपके दिमाग को कोर्डिनेट करने के लिए ज्यादा कार्य करना पड़ता है, जिससे कॉग्नेटिव फंक्शन में सुधार होता है और मेंटल अवेयरनेस बढ़ती है।
गर्दन में जमी चर्बी को इस तरीके से करिए कम
कोम्बुचा चाय है सेहत के लिए वरदान, फायदे
CYBER FRAUD : साइबर फ्रॉड का नया तरीका