Bad Breath Causes: रोज ब्रश करने के बावजूद मुंह से बदबू आना एक आम समस्या है। वहीं जब किसी के साथ बात करते हैं या किसी से मिलते हैं तो काफी शर्मिंदा होना पड़ता है। क्योंकि मुंह से आने वाली बदबू काफी शर्मिंदगी का अहसास करा देती है। Bad Breath Causes
जानिए, बच्चे को दिनभर डायपर पहनानें से, सेहत पर कैसा पड़ सकता है असर…
टंग स्क्रेपर का करें इस्तेमाल (use a tongue scraper)
टंग स्क्रेपर एक ऐसा उपकरण है जो जीभ की सतह से बैक्टीरिया और अन्य अशुद्धियों को हटाने में मदद करता है। कई लोग इसका इस्तेमाल नहीं करते जिससे ये बैक्टीरिया मुंह में जमता रहता है। इस वजह से मुंह से बदबू आना शुरू हो जाती है। रोजाना टंग्र स्क्रेपर का इस्तेमाल आपके मुंह के बैक्टीरिया को मुंह में पनपने नहीं देता। जिससे मुंह से बदबू आना बंद हो जाती है।
सुबह उठते ही आंखों में होने लगती है तेज जलन तो…
स्वस्थ आहार जरूर लें (eat a healthy diet)
स्वस्थ आहार लेना महत्वपूर्ण है ताकि आप अपने मुंह की सेहत को बनाए रख सकें। आपकी हेल्दी डाइट क्या है और आप क्या खा रहे हैं ये काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में डाइट का हेल्दी होना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही आप रोजाना ब्रश जरूर करे। कई बार लोग ब्रश तो रोजाना करत हैं लेकिन इन चीजो को नजरअंदाज कर देते हैं जिससे मुंह से बदबू आने लगती है।
धूम्रपान और शराब से बचें (Avoid smoking and alcohol)
धूम्रपान और शराब से बचना महत्वपूर्ण है जो लोग इन चीजों के सेवन के आदि हो जाते हैं वह फिर बदबू की चपेट में आ जाते हैं। ऐसे लोगों के मुंह से रेगुलर बदबू आने लगती है। इसलिए शराब के सेवन से बचना चाहिए।इन उपायों को अपनाकर आप अपने मुंह की सेहत को बनाए रख सकते हैं और बदबू की समस्या से निजात पा सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने 12 साल बाद भारत से जीता बॉक्सिंग डे टेस्ट
माउथवॉश का उपयोग करें (use mouthwash)
माउथवॉश एक ऐसा तरल है जो मुंह को साफ करने में मदद करता है। यह बैक्टीरिया और अन्य अशुद्धियों को हटाने में मदद करता है। माउथवॉश को अपने वॉशरू में रखें। यह आपके मुंह से बदबू दूर करने में काफी मदद करता है।
दांतों की जांच जरूर कराएं (Get your teeth checked)
दांतों की जांच कराना महत्वपूर्ण है ताकि आप अपने दांतों की सेहत को बनाए रख सकें। कई बार दांतों की दिक्कतों की वजह से भी मुंह से बदबू आना शुरू हो जाती है। इसलिए कोशिश करें कि हर तीन महीने में दांतों की जांच जरूर करानी चाहिए।
Kisan Andolan: पंजाब बंद, अमृतसर-दिल्ली हाईवे जाम
लाल मिर्च का इस्तेमाल खाने में कर दीजिए कम, जाने नुकसान…