Bada Mangal 2024 : हिंदू धर्म में प्रत्येक महीने का एक अलग महत्व है। वैसे ही ज्येष्ठ महीने का अपना अलग स्थान है। इस दौरान हनुमान जी (Hanuman Ji) की पूजा होती है। Bada Mangal 2024
काशी के महाश्मशान पर शवों की कतार
यूपी में 48 घंटे में गर्मी से 160 की मौत और कानपुर में 24 मौत
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस महीने पड़ने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल (Budhwa mangal 2024) के नाम से जाना जाता है, जिसकी शुरुआत 28 मई, 2024 को हो चुकी है।
ऐसा कहा जाता है कि इस अवधि के दौरान राम जी के साथ बजरंगबली की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। वहीं, कुछ लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि आखिर यह अन्य मंगल से अलग क्यों हैं और इसे बड़ा मंगल क्यों कहा जाता है? तो आइए इसके पीछे की पौराणिक कथा जानते हैं –
DONALD TRUMP सभी 34 मामलों में दोषी करार
मसालों की जांच में मिले कीटनाशक तत्व
ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल क्यों कहा जाता है?
पौराणिक कथाओं के अनुसार, ज्येष्ठ माह में मंगलवार के दिन प्रभु श्रीराम और हनुमान जी की पहली बार भेंट हुई थी। इसी वजह से ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इस दौरान राम भक्त प्रसन्न मुद्रा में होते हैं और वे अपने भक्तों की सभी इच्छाओं को पूर्ण करते हैं।
इसके अलावा एक अन्य कथा के अनुसार, जब महाभारत काल में महाबली भीम को अपने बल पर घमंड हो गया था, तो उनके घमंड को समाप्त करने के लिए वीर बजरंगबली ने बूढ़े वानर का रूप धारण किया था। इसके साथ ही उनके घमंड को तोड़ा भी था, जिसके चलते इसे बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है।
देश में सबसे ज्यादा गर्म दिल्ली, पारा 52.3º
ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगल पर जरूर करें ये काम
लो आ गया ‘चंदू चैपियन’ का टाइटल सॉन्ग
अस्वीकरण: ”इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। JAIHINDTIMES यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं।