Bada Mangal 2024 : हर मंगलवार को हनुमान जी, जो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के परम भक्त हैं, की पूजा की जाती है। साथ ही जीवन में आने वाले संकटों को दूर करने के लिए व्रत भी किया जाता है, लेकिन ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले सभी मंगलवार बड़े मंगल (Bada Mangal) या बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है। Bada Mangal 2024
नशे में एक्ट्रेस RAVEENA TANDON पर बुजुर्ग महिला से मारपीट का आरोप
जानिए, क्यों इतना पूजनीय है बड़ा मंगल? पौराणिक कथा
इस बार दूसरा बड़ा मंगल 04 जून (Bada Mangal 2024 Date) को है। धार्मिक मान्यता है कि पूजा के समय हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करने से प्रभु प्रसन्न होते हैं और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। अगर आप जीवन में किसी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो बड़ा मंगल के दिन ज्योतिष शास्त्र के सिंदूर के उपायों की मदद से परेशानी को दूर कर सकते हैं।
ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगल पर जरूर करें ये काम
बेहद खूबसूरत और अनोखा है सास-बहू मंदिर, जानें
सिंदूर के उपाय
अगर आपको कार्यों में सफलता प्राप्त नहीं हो रही है, तो बहते जल में सिंदूर को अर्पित करें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से ग्रह का बुरा असर कम होगा।
हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करने का बेहद खास महत्व है। इससे प्रभु प्रसन्न होते हैं। बड़ा मंगल के दिन चमेली का तेल और सिंदूर हनुमान जी को अर्पित करें। इस उपाय को करने से जीवन में सभी संकट खत्म होते हैं।
इन शुभ योग में मनाया जाएगा सावन का पहला सोमवार
वट सावित्री पर बरगद का पेड़ न मिलने पर ऐसे करें पूजा
इसके अलावा पति-पत्नी के रिश्ते में मधुरता लाने के लिए सिंदूर का उपाय बेहद फलदायी होता है। रात्रि में सोने से पहले तकिए के नीचे सिंदूर को एक पुड़िया में बांधकर रखें। सुबह इस पुड़िया को बाहर फेंक दें और घर में कपूर जलाएं। मान्यता है कि इस उपाय को करने से पति-पत्नी के रिश्ते में मिठास आती है।
यदि घर में लड़ाई-झगड़े की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो सिंदूर में थोड़ा तेल मिलाकर घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक का निशान बनाएं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस उपाय को लगातार चालीस दिनों तक करने से घर में उत्पन्न नकारात्मक ऊर्जा का नाश होगा और खुशहाली आएगी।
अस्वीकरण: ”इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। JAIHINDTIMES यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं।