Bade Miyan Chote Miyan Review : कहानी दो फौजियों की दोस्ती के साथ देशप्रेम की चाशनी में लिपटी हुई है। अपने वरिष्ठों का आदेश ना मानना, राष्ट्रप्रेम और राष्ट्रभक्ति सर्वोपरि, निर्दोषों की जान बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा देना, एक्शन के महारथी यह पिछले कुछ अर्से से हिंदी फिल्मों के नायक की पहचान बनती जा रही है। Bade Miyan Chote Miyan Review
‘मैदान’, फुटबाल कोच के किरदार में अजय देवगन की यादगार अभिनय
देश के हाईएस्ट पेड एक्टर बने यह सुपरस्टार
टाइगर जिंदा है, सुल्तान, जोगी जैसी फिल्मों के लेखक और निर्देशक अली अब्बास जफर ने ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में एक्शन, कॉमेडी, देशभक्ति, दुश्मनी के सभी मसालों का भरपूर प्रयोग किया है। पहला भाग तो ठीक है, पर सेकेंड हाफ में स्क्रीनप्ले फिसल गया है, इसलिए फिल्म पूरी तरह स्वादिष्ट नहीं बन पाई है।
कैसा है फिल्म का स्क्रीनप्ले और अभिनय?
यह लार्जर दैन लाइफ फिल्म है तो लॉजिक की उम्मीद कतई ना करें। अली अब्बास एक्शन फिल्मों के महारथी हैं। यहां पर भी एक्शन की भरमार है। यह एक्शन बंदूक, हथगोले, हैंड टू हैंड फाइट, हेलीकॉप्टर, आसमान में उछलती गाडियों, विस्फोट और आधुनिक तकनीक की मदद से किया गया है, वह प्रभावी है।
पुष्पा द रूल का टीजर, नहीं देखा होगा अल्लू अर्जुन का ऐसा अवतार
ये भूले-बिसरे चेहरे दिखाई देंगे संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में….
हालांकि, एक्शन के दो महारथी बड़े मियां यानी अक्षय कुमार और छोटे मियां टाइगर श्राफ को एक साथ पर्दे पर देखना अच्छा लगता है। दोनों अपने चिरपरिचित अंदाज में हैं। टाइगर के हिस्से में कई वन लाइनर आए हैं, जो बीच-बीच हंसी के पल लाते हैं। मानुषी छिल्लर के हिस्से में कई एक्शन सीन आए हैं। उसमें वह जंची हैं।
खलनायक को जितना शक्तिशाली बताया है, पर्दे पर उसकी ताकत उतनी प्रभावी तरीके से चित्रित नहीं हो पाई है। खलनायक बने पृथ्वीराज सुकुमारन की आवाज भी बदली है। यह प्रयोग बहुत जमता नहीं है।
श्रद्धा कपूर समेत ‘नो एंट्री 2’ में हुई इन हसीनाओं की एंट्री!
अरबपति सेलेब्स का हुआ एलान, ये स्टार सबसे अमीर
असली बड़े मियां छोटे मियां भी आए नजर
फिल्म का शीर्षक साल 1998 में आई अमिताभ बच्चन और गोविंदा अभिनीत बड़े मियां छोटे मियां जोड़ने की वजह कहानी में बताई गई है। मूल फिल्म की झलक देखना अच्छा लगता है। कुछ संवाद घिसे-पिटे हैं। दहाड़ में जाबांज पुलिस अधिकारी बनीं सोनाक्षी सिन्हा यहां पर खास प्रभाव नहीं छोड़ पातीं। फिल्म के विजुअल्स सुंदर हैं। गीत-संगीत थिरकाने वाला है। अंत में सीक्वल का संकेत है।
सीरीज ‘हीरामंडी’ का दूसरा गाना हुआ रिलीज
शेफ कुणाल कपूर की तलाक की याचिका मंजूर