Bageshwar Dham Dhirendra Shastri: महाराष्ट्र भिवंडी के मनकोली नाका में बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri) के कार्यक्रम के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। Bageshwar Dham Dhirendra Shastri
लेखपालों ने एंटी करप्शन विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन
CM एन चंद्रबाबू नायडू पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से 6000 गुणा ज्यादा अमीर
समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी की है, जिसमें देखा जा सकता है कि लोगों की जबरदस्त भीड़ है। धीरेंद्र शास्त्री मानकोली इलाके के पास इंडियन ऑयल कंपनी में सत्संग करने आए थे। उन्होंने यहां जनता को कथा सुनाया।
स्टेज पर बुलाया…(Bageshwar Dham Dhirendra Shastri)
इसके बाद बागेश्वर धाम महाराज ने कहा कि वो सभी भक्तों को भभूति देंगे। लोग एक-एक करके उनके पास आएं। पहले महिलाएं आएंगी, उसके बाद पुरुष आएं। स्टेज पर चढ़ने की जल्दबाजी में भीड़ अचानक बेकाबू हो गई। सभी लोग भभूति पाने के लिए एक साथ आगे बढ़ने लगे।
10 जिलों में कोल्ड-डे अलर्ट, विजिबिलिटी 0, यूपी में घना कोहरा
सीजन का पहला कोल्ड-डे, 30 शहरों में कोहरा, 4.3° तक गिरा पारा, कानपुर सबसे सर्द
मच गई चीख-पुकार
स्टेज के आस-पास खड़े सुरक्षा गार्ड ने लोगों को स्टेज से दूर करने की कोशिश की। कुछ महिलाओं को स्टेज पर बैठा दिया गया। भगदड़ की वजह से चारों तरफ चीख पुकार मच गई। बेकाबू भीड़ को देखते हुए धीरेंद्र शास्त्री स्टेज से उठकर चले गए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल का उपयोग भी करना पड़ा।