कानपुर देहात
Bageshwar Dham Hanumant Katha canceled in Kanpur: पवन तनय आश्रम, रंजीतपुर में होने वाली बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री की पांच दिवसीय (17 अप्रैल से 21 अप्रैल) हनुमंत कथा (Hanumant Katha) का आज आयोजन होना था, जिसको लेकर तैयारियां भी पूरी हो चुकी थी. प्रदेश में लागू धारा 144 (Section 144) के चलते कथा शुरू होने के कुछ घंटे पहले ही एसडीएम मैथा (SDM Matha) ने कार्यक्रम की अनुमति को निरस्त करने के निर्देश जारी कर दिए थे. हनुमंत कथा होगी कि नहीं होगी. इसको लेकर काफी सवाल भक्तों के मन में चल रहे थे, जिसका जवाब खुद बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री (Mahant Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham) ने देर रात एक वीडियो जारी करते हुए दिया है. Bageshwar Dham Hanumant Katha canceled in Kanpur
24 घंटे में 2 डॉक्टरों समेत कोरोना के 20 नए मरीज
प्रो. रामगोपाल यादव का बड़ा बयान
अतीक की हत्या के बाद UP में धारा-144 लागू
बागेश्वर धाम ने खुद दी थी कथा की जानकारी
बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Bageshwar Dham Sarkar Pandit Dhirendra Shastri) ने वीडियो (video) जारी कर खुद इसकी जानकारी दी थी कि वह कानपुर में दो दिन का महा दिव्य दरबार लगाने जा रहे हैं, जिसको लेकर उनके समर्थकों में काफी खुशी थी लेकिन अब उनकी कथा के आयोजन को रद्द कर दिया गया है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) के इस कार्यक्रम में कानपुर में लगभग 10 लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान था. बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान स्तिथि को देखते हुए कानपुर की कथा (kanpur ki katha) रोकी गई है. जल्द ही अगला आदेश मिलते ही मैं आप सभी के बीच आऊंगा. Bageshwar Dham Hanumant Katha canceled in Kanpur
KANPUR COVID CASES: कोरोना से साल की पहली मौत
देखें हत्या का लाइव वीडियो, अतीक और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में हत्या
मैथा एसडीएम जितेंद्र कटियार परमीशन रद्द करने को लेकर जारी किए आदेश
कथा को रद्द किए जाने को लेकर मैथा एसडीएम जितेंद्र कटियार (Matha SDM Jitendra Katiyar) की ओर से लिखित आदेश जारी किया गया है जिसमें कहा गया कि वर्तमान में प्रदेश की कानून व्यवस्था एवं सांप्रदायिक संवेदनशीलता, एवं उत्तर प्रदेश में धारा-144 लागू होने चलते तथा जन सामान तथा पुलिस बल की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री (Bageshwar Dham Dhirendra Shastri) के प्रस्तावित हनुमंत कथा (Hanumant Katha) कार्यक्रम को अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया जाता है. स्थिति अनुकूल होने पर हमुनंत कथा (Hanumant Katha) आयोजन के संबंध में अनुमति देने पर पुर्नविचार किया जाएगा. Bageshwar Dham Hanumant Katha canceled in Kanpur
यूपी STF ने अतीक अहमद के बेटे असद और साथी गुलाम का किया एनकाउंटर
पांचों कॉम्प्लेक्स का नई गाइड लाइन के अनुसार होगा निर्माण