Bahraich Violence : बहराइच जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान युवक रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बढते बवाल के मद्देनजर आसपास क्षेत्र की इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। सीएम योगी बहराइच हिंसा पर नजर रखे हैं। सूत्रों के मुताबिक, वह यूपी के पुलिस प्रमुख (DGP) से पूरे मामले पर अपडेट ले रहे हैं।
बहराइच में हिंसा बेकाबू होती जा रही है। आगजनी कर रही भीड़ जब नहीं मान रही थी तो STF चीफ खुद हाथ में पिस्टल लेकर दौड़ पड़े।
सीएम योगी के निर्देश पर होम सेक्रेटरी संजीव गुप्ता और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर मौके पर पहुंच गए हैं. इलाके में भारी पुलिस फोर्स लगाई है. गोरखपुर, गोंडा, बलरामपुर, बाराबंकी से 6 कंपनी पीएसी बहराइच के लिए मूव की गई है. साथ ही अतिरिक्त पुलिस फोर्स को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि बहराइच में पर्याप्त संख्या में फोर्स तैनात है। गृह सचिव को भी मौके के लिए रवाना किया गया है। मामले में किसी भी दोषी को बक्शा नहीं जाएगा।
महसी तहसील के महाराजगंज इलाके में बवाल मचा हुआ है. सोमवार सुबह भी लोग सड़क पर उतर आए और हिंसक हो गए. इस दौरान गाड़ियों व दुकानों में आग लगा दी और तोड़फोड़ शुरू कर दी. महसी तहसील पर शव रखकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने दुकानों में आग लगा दी।
हालांकि प्रशासन लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है. आरोपियों के घर पर बुलडोजर एक्शन की भी मांग कर रही है. अनियंत्रित भीड़ बैरिकेडिंग तोड़ते हुए घटनास्थल की तरफ बढ़ गई, जहां पर रामगोपाल की हत्या हुई थी.
बहराइच के हरदी इलाके में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान कुछ युवकों ने पथराव किया और 20 राउंड से ज्यादा फायरिंग की। इसमें दो युवकों को गोली लगी। इनमें से एक की मौत हो गई, दूसरे की हालत गंभीर है।
सीएम योगी ने कहा है कि माहौल बिगाड़ने वाले बचेंगे नहीं। लापरवाही पर हरदी एसओ और महसी चौकी इन्चार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है। Bahraich Violence
सोमवार सुबह पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। डॉक्टरों के अनुसार, गोली के अलावा चाकू के भी निशान बॉडी पर मिले हैं। परिजन शव लेकर घर पहुंचे तो 5-6 हजार लोग वहां मौजूद थे। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है। गांव में एक बटालियन पीएसी, पांच थानों की पुलिस तैनात की गई है। इसके अलावा पड़ोसी जनपद से पुलिस फोर्स बुलाई गई है। ग्रामीण और परिजन शव लेकर महसी तहसील के चौराहे पर पहुंचे। शव को रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
Scrollable
मृतक की पहचान राम गोपाल मिश्रा (22) के रूप हुई है। 4 महीने पहले ही शादी हुई थी। घायल होने वाले का नाम राजन (25) है। युवक की मौत के बाद लोग आक्रोशित हो गए। तोड़फोड़ शुरू कर दी। बहराइच-सीतापुर हाईवे पर जाम लगा दिया। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और पीएसी पहुंची। हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया। पुलिस ने 6 नामजद और 4 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों पक्षों से 25 लोगों को हिरासत में लिया है।
गुस्साए लोगों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसमें BJP विधायक भी शामिल हुए। रात करीब 11 बजे पुलिस ने प्रतिमा का जबरन विजर्सन शुरू करवाया तो लोग भड़क गए। पुलिस ने दोबारा लाठीचार्ज किया।
बवाल की शुरुआत तब हुई, जब दुर्गा प्रतिमाएं विजर्सन के लिए निकल रही थीं। उसी दौरान दूसरे पक्ष के कुछ युवकों की प्रतिमा निकाल रहे युवकों से बहस हो गई। इसके बाद मामला बढ़ा और पथराव शुरू हो गया।