JAIHIHINDTIMES
CHANDIGARH
पंजाब के रोपड़ जेल में बंद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) का पैसा पंजाब के रियल इस्टेट कारोबार में लगाया जा रहा है। एक अखबार के मुताबिक अंसारी के इस कारोबार की देखरेख उसका साला शहजाद कर रहा है, जो कई मामलों में वांछित है। इस कारोबार में शहजाद की मदद पंजाब का एक नामी गैंगस्टर कर रहा है जो मुख्तार का दोस्त है। हर बुधवार को रोपड़ जेल में होने वाली मिलाई के दौरान परिवार के सभी सदस्य विधायक से मिलने पहुंचते हैं।
यह खबर पढें
- #INDIANRAILWAY ने की नए स्पेशल ट्रेनों की घोषणा
- जानें, पूजा करने के बाद आखिर क्यों जरूरी होती है आरती
- कब है #MAKARSANKRANTI, जानें इस दिन का पुण्य काल और ग्रह योग
- क्या आपको शुगर हैं? तो इन #FRUITS का करें सेवन
- कब है #PAUSHAMAVASYA, ऐसे करें पूजा
- #WHATSAPP डेटा पॉलिसी : जानिए किसके साथ साझा करेगी आपकी डिटेल, कौन सी जानकारियों से कंपनी करेगी कमाई
पंजाब के रोपड़ जेल में बंद मऊ से विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari)एक बार फिर से सुर्खियों में है। 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले अंसारी को मोहाली में एक कारोबारी से रंगदारी वसूलने के मामले में बांदा से पंजाब (punjab) की रोपड़ जेल में लाया गया था। तब से अब तक अंसारी रोपड़ जेल में ही है। हालांकि उत्तर प्रदेश पुलिस कई बार मुख्तार को ले जाने के प्रयास कर चुकी है लेकिन रोपड़ जेल प्रशासन मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उसको यूपी भेजने से मना कर चुका है।
अंसारी का परिवार भी रोपड़ में ही एक किराए की कोठी में रह रहा है। पत्नी-बेटों और साले शहजाद के रोपड़ पहुंचने पर मुख्तार ने एक बार फिर रियल इस्टेट कारोबार में कदम रखा है। सूत्रों का कहना है कि इन दिनों मोहाली और रोपड़ सहित पंजाब के कई क्षेत्रों में प्रापर्टियों में अंसारी का पैसा लगाया जा रहा है। यह पैसा शहजाद की देखरेख में लगाया जा रहा है। बताते हैं कि इस काम में शहजाद की मदद पंजाब का एक नामी गैंगस्टर कर रहा है।
हालांकि यूपी पुलिस को अंसारी के परिवार के रोपड़ में रहने की सूचना है लेकिन दूसरे राज्य के कारण वह अभी तक उनके खिलाफ कोई कदम नहीं उठा पाई है। यूपी (up) के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जल्द ही मुख्तार अंसारी को यूपी ले जाने में सफलता मिलेगी। नए सिरे से कोर्ट में इस मामले को ले जाने की तैयारी की जा रही है।
पंजाब में निवेश के पीछे एक वजह यह भी
पंजाब में रियल स्टेट में अंसारी का पैसा लगाने की एक वजह यह भी है कि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार उसके इस कारोबार को अभी तक बहुत नुकसान पहुंचा चुकी है। यूपी प्रशासन की ओर से अंसारी की कई बड़ी प्रापर्टियों को जब्त करने के साथ ही कई इमारतों को ध्वस्त किया जा चुका है। यूपी में पिछले 32 सालों से अंसारी के रियल इस्टेट का कारोबार देखने वाले प्रापर्टी डीलर गणेश दत्त मिश्र भी राज्य सरकार के निशाने पर आ चुका है। मुख्तार अंसारी यूपी में किसी भी तरह की गतिविधि में पिछले कुछ समय से सक्रिय नहीं है।
हर बुधवार को अंसारी से मिलता है परिवार
रोपड़ जेल में कैदियों से परिवार के मिलने के लिए बुधवार का दिन तय है। इस दिन अंसारी परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात करता है। इस दौरान वह साले अनवर शहजाद और अन्य सदस्यों से कारोबार को लेकर चर्चा भी करता है। जेल सूत्रों के अनुसार वह कब आते हैं, जेल प्रशासन को इसकी पूर्व में कोई जानकारी नहीं होती है।
यह खबर पढें
- प्रदेश में अब अनाज से भी बन सकेगी देशी शराब
- यूपी में सस्ती होगी बीयर, घर में शराब रखने के लिए भी लाइसेंस
- घर पर ऐसे बनाइए अलसी गोंद के लड्डू
- #DM को बोतल में पानी की जगह दिया ‘जहर’, मचा हड़कंप
- #UTTARPRADESH : आलू व्यवसायी समेत तीन की गला रेतकर हत्या
- #MAKARSANKRANTI के दिन दान करें ये चीजें, बनी रहेगी कृपा