सामग्री
बेबी आलू- 20, नींबू का रस- 1/4 चम्मच, मक्खन- 3/4 कप, काली मिर्च- कूटी हुई स्वादानुसार, नमक- स्वादानुसार
विधि
- आलू को बीच से थोड़ा सा चीरा लगाएं। पूरा नहीं काटना है।
- अब इसे उबलते पानी में 7-10 मिनट तक डाल देंगे।
- आलू को पानी से निकालकर अलग रख दें थोडी देर के लिए। अब एक बाउल में मक्खन और नींबू का रस मिक्स करें और इसे आलू पर डाल देंगे।
- साथ ही कूटी हुई काली मिर्च और नमक भी डाल देंगे।
- ओवन को 180 डिग्री सेल्सियस पर प्रीहीट कर लें। अब कम से कम 25 मिनट तक इसे ओवन में बेक कर लेंगे।
- तैयार है आलू और लेमन जूस से तैयार टेस्टी डिश।
Loading...