आपके फेस पर मुहांसों के निशान या फिर दाग-धब्बे है तो आप पार्लर में जाकर हज़ारों रूपया खर्च करने की बजाए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें। बेकिंग सोडा स्किन की समस्याओं का बेहतरीन इलाज है। इसका इस्तेमाल खाना-पकाने में किया जाता है, लेकिन आप इसे चेहरे के जिद्दी निशानों को मिटाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए जानते हैं कि बेकिंग सोडा का इस्तेमाल स्किन की कौन-कौन सी समस्याओं का उपचार करने में किया जा सकता है।
जानिए, #HARTALIKATEEJ VRAT के कुछ महत्वपूर्ण नियम #KANPUR : कारोबारी का 7.19 लाख रुपये लुटे, फीलखाना मूलगंज थाने की पुलिस सीमा विवाद में उलझी जानिए, पुराणों में वर्णित #HARTALIKATEEJ व्रत कथा और उसका महात्म जानिए कब है पिठोरी अमावस्या, क्यों है इसका विशेष महत्व
मुंहासे के निशान हटाने के लिए बेकिंग सोडा
मुंहासे और ब्लैक हेड्स के निशान हटाने के लिए बेकिंग सोडा (Baking Soda) काफी असरदार होता है। यह स्किन से डेड सेल्स हटाकर रोमछिद्र साफ करता है। आप 1 चम्मच बेकिंग सोडा को 1 चम्मच पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बना ले, फिर अपने चेहरे को धोकर सुखा लीजिए और पेस्ट को मुंहासों के निशानों पर लगाएं और मसाज करें। 2 से 3 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें उसके बाद गुनगुने पानी से वॉश कर लें। चेहरा वॉश करने के बाद मॉश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें। आप इस नुस्खे को सप्ताह में 2-3 बार अपना सकती हैं।
जानिए सितंबर में पड़ेंगे कौन से व्रत एवं त्यौहार
3AC में 72 की जगह 83 सीट से खूब पैसे कमाएगी मोदी सरकार?
KANPURNEWS : 10 मिलावटखोरों पर 8.10 लाख का जुर्माना
#गोरखपुर में बाढ़ ने मचाई तबाही, दो जगह टूटा गोर्रा नदी का तटबंध
ग्लोइंग स्किन के लिए बेकिंग सोडा
1 चम्मच बेकिंग सोडा (Baking Soda) में 2 चम्मच संतरे का रस मिलाकर पेस्ट बना लीजिए, फिर चेहरे को वॉश करके अच्छी तरह सुखा लें। इसके बाद पेस्ट को चेहरे पर मास्क की तरह लगाएं और 15 मिनट बाद हल्का पानी डालकर चेहरे की मसाज करें इसके बाद चेहरा धोकर सुखा लें और मॉश्चराइजर लगाएं।
चेहरे से दाग हटाने के लिए बेकिंग सोडा
1 चम्मच बेकिंग सोडा और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें, फिर इस पेस्ट को दाग-धब्बों पर लगाएं। 2-4 मिनट सूखने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से वॉश कर लें। इस उपाय को हफ्ते में 2 से 3 बार अपनाएंगे तो फायदा मिलेगा।
बिकरू कांड : IPS अनंत देव समेत आठ पुलिसकर्मियों दोषी
2024 में समाप्त हो जाएगा मोदी का कार्यकाल, इस TWEET में कितना दम
SUPREME COURT : फेक न्यूज पर चिंता, जजों के लिए भी बुरा-भला लिखा जाता, वेब पोर्टल की जवाबदेही पर टिप्पणी
गंगा-यमुना की सफाई के नाम पर पूंजीपतियों की तिजोरी भर रही योगी सरकार : AAP