Bambai Meri Jaan: अमेजन प्राइम वीडियो की आगामी वेब सीरीज ‘बम्बई मेरी जान’ (Bambai Meri Jaan) धमाकेदार ट्रेलर रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में है। माफिया राज के इर्द-गिर्द घूमती ‘बम्बई मेरी जान’ (Bambai Meri Jaan) में अविनाश तिवारी से लेकर केके मेनन ने अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता है। ट्रेलर में अभिनेत्री हैं कृतिका कामरा ने सभी का ध्यान खींचा।
VIJAY SETHUPATHI NEW FILM POSTER RELEASE
JANHVI KAPOOR FILM ULAJH WRAPS
पहली बार निभा रही हैं नेगेटिव भूमिका (Bambai Meri Jaan)
टेलीविजन और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी काबिलियत साबित कर चुकीं कृतिका कामरा (Kritika Kamra) एक होनहार अभिनेत्री हैं, जो हर किरदार में ढलना जानती हैं। पहली बार वह ‘बम्बई मेरी जान’ में नेगेटिव भूमिका निभा रही हैं। वह सीरीज में हबीबा बनी हैं।
पितृ पक्ष में जरूर करें इन विशेष चीजों का दान
गणेश जी की प्रतिमा घर लाने से पहले जान लें ये अहम नियम
ट्रेलर के आखिर में चंद मिनटों में ही कृतिका ने दर्शकों को अपनी ओर खींच लिया। लोग उनके बारे में और जानने के लिए बेताब हैं। अब खुद कृतिका ने अपने किरदार की सारी परतें खोली हैं और बताया है कि उनका रोल अपने आप में एक एल्फा (नेतृत्व करने वाला) है। कृतिका कामरा ने ‘बम्बई मेरी जान’ में दारा कादरी (अविनाश तिवारी) की सबसे छोटी बहन का किरदार निभाया है। वह एक साहसी और आत्मविश्वासी महिला बनी हैं।
अपने रोल पर बात करते हुए कृतिका ने कहा- (Bambai Meri Jaan)
हबीबा एक ऐसी महिला है, जिसके कई शेड्स हैं। वह अपने पिता की तरह जिद्दी है और भाई दारा की तरह साहसी और वफादार है। सबसे छोटी और अकेली महिला होने के चलते वह अपने भाई दारा को ही अपना आदर्श मानती है और उसके साथ एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करती है, जो उसके फैसलों और एक्शन को इन्फ्लुएंस करता है। दारा की तरह उसे भी सत्ता की चाह होती है। शुरू से ही आप देखेंगे कि वह एक एल्फा है। जैसे-जैसे शो आगे बढ़ता है, हमें इसकी झलक मिलती है कि वह कैसा सोचती है और उसकी चाहत क्या है, जो बतौर कलाकार मेरे लिए खुशी की बात है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘BHOKAALNEWSJAIHINDTIMES’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM , dailymotion और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
कब रिलीज होगी बम्बई मेरी जान? (Bambai Meri Jaan)
क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘बम्बई मेरी जान’ 14 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। 10 एपिसोड्स की इस सीरीज में पुलिसवाले पिता (केके मेनन) और गैंगस्टर बेटे (अविनाश तिवारी) के बीच जंग देखने को मिलेगी। एक ईमानदारी से बम्बई का सफाया करने निकलता है और दूसरा भूख से निपटने के लिए माफिया की राह पकड़ लेता है।
गणेश जी को दूर्वा चढ़ाते समय जरूर बोलें ये मंत्र
स्टारकास्ट(Bambai Meri Jaan)
कृतिका, केके मेनन और अविनाश के अलावा निवेदिता भट्टाचार्य और अमायरा दस्तूर ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म का निर्देशन शुजात सौदागर ने किया है, जबकि एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी, कासिम जगमगिया और फरहान अख्तर ने सीरीज को प्रोड्यूस किया है। हुसैन जैदी ने सीरीज की कहानी लिखी है।
UK में चला THALAPATHY VIJAY का जादू
BJP नेता ने हड़पी 6 करोड़ की जमीन, किसान ने किया सुसाइड