Bangladesh News : बांग्लादेश (Bangladesh) में भड़की आग अभी शांत नहीं पड़ रही है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हिंसा में सैकड़ों लोगों के मारे जाने का अनुमान है। Bangladesh
कानपुर आर्यनगर विधानसभा विधायक अमिताभ बाजपेई से खास बात
अब इस देश में तख्तापलट, देश छोड़ कर भागीं प्रधानमंत्री
रविवार को बांग्लादेश की सड़कों पर हुए हिंसक झड़पों में 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, हालांकि इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।इस बीच उपद्रवियों ने शेरपुर जिला जेल में घुसकर 500 कैदियों को जेल से भागने का मौका दिया। कर्फ्यू के बीच लाठी-डंडों और स्थानीय हथियारों से लैस भीड़ ने जुलूस निकाला। एक समय तो वे जिले के दमदमा-कालीगंज इलाके में स्थित जेल में घुस गए, जेल का गेट तोड़ दिया और आग लगा दी।
लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार और डबल डेकर बस में टक्कर, 7 की मौत
SC-ST आरक्षण के अंदर कोटे पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
ASHOK-गोल्डी समेत कई ब्रांडेड मसालों में मिला कीटनाशक
खुफिया जानकारी मिली है कि बांग्लादेश में जारी अशांति के दौरान कई प्रतिबंधित इस्लामी आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के सदस्य जेलों से भाग गए हैं। इनके भारत में प्रवेश करने की आशंका से एजेंसियां चौकन्ना हैं। ये आतंकी संगठन भारत बांग्लादेश के बीच सीमावर्ती राज्यों में सक्रिय हैं।
नजूल संपत्ति का डाटा जुटाने में प्रशासन फेल
पांचों एडीएम के कार्यक्षेत्र में DM राकेश कुमार सिंह ने किया बदलाव
कई मौकों पर भारत में सुरक्षा एजेंसियों ने पश्चिम बंगाल और असम से इन संगठनों के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। संदेह है कि मौजूदा उथल-पुथल का फायदा उठाकर इन आतंकवादी संगठनों के सदस्य भारत में घुसपैठ कर सकते हैं। एक अधिकारी ने कहा कि बीएसएफ ने 4,096 किलोमीटर लंबी सीमा पर एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। बीएसएफ के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी और उनके साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी भारत-बांग्लादेश सीमा सुरक्षा की समीक्षा करने के लिए पश्चिम बंगाल पहुंचे और आला अधिकारियों के साथ बैठक के बाद आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। डीजी ने उत्तर 24 परगना जिले की सीमा का दौरा भी किया।
नजूल की कितनी जमीन, आंकडा प्रशासन के पास नहीं
विधान परिषद में नजूल बिल अटका, भूपेंद्र चौधरी खुद विरोध में उतरे
अरबो की जमीन पर कब्जे की जांच को प्रशासनिक टीम गठित