Advertisements
आज से 2 दिन की हड़ताल पर #BANK कर्मचारी
- सरकारी #BANK आज और कल (गुरुवार) दो दिन की हड़ताल पर हैं. करोड़ों सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ निजी क्षेत्र में काम करने वाले लोगों पर भी इसका असर पड़ सकता है. हड़ताल में करीब 10 लाख कर्मचारी शामिल होंगे, जो अपनी सैलरी में सिर्फ 2 फीसदी इजाफे के प्रस्ताव से बेहद नाराज़ हैं.
वेतन में होगी देरी
- महीने के आखिर के दिन होने के चलते लोगों के तनख्वाह आने पर भी इसका असर पड़ सकता है, जिससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. हड़ताल की वजह से कई बैंकों की शाखाओं के कामकाज पर तो असर पड़ेगा ही ATM सेवा पर भी असर पड़ सकता है.
- इस हड़ताल से बैंक ग्राहकों पर भी असर होगा। चूंकि हड़ताल महीने के अंतिम दो दिनों (30 व 31 मई) को हो रही है, इन दो दिनों में तमाम सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों का वेतन उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है। हड़ताल के चलते इसमें देरी हो सकती है।
पिछली बार हुआ था वेतन में इजाफा - बैंक कर्मचारियों के पिछली वेतन समीक्षा में 15 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी।
- यह वेतन समीक्षा एक नवंबर 2012 से 31 अक्तूबर 2017 के लिए था। यूएफबीयू नौ श्रमिक संगठनों का निकाय है। इसमें आल इंडिया बैंक आफिसर्स कान्फेडरेशन (एआईबीओसी), आल इंडिया बैंक एम्प्लायज एसोसिएशन (एआईबीईए) तथा नेशनल आर्गनाइजेशन आफ बैंक वर्कर्स (एनओबीडब्ल्यू) शामिल हैं।
- आपको बता दें कि बैंक कर्मचारियों के संगठन ने भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के दो प्रतिशत वेतन वृद्धि की पेशकश को खारिज कर दिया.
- संगठन ने अपनी मांग पूरी कराने के लिए हड़ताल की भी चेतावनी दी.
- बैंक कर्मचारियों की वेतन वृद्धि एक नवंबर 2017 से लंबित है.
Loading...