#BANK : 2 साल से नहीं किया है कोई लेन-देन, तो हो जाएं सावधान
#BANK : पिछले दिनों काफी ऐसी खबरें आईं हैं, जहां पर लोगों के अकाउंट से धोखाधड़ी करके पैसे निकाले जाने की बात कही गई है. हाल ही में कॉसमॉस बैंक का एटीएम सर्वर हैक कर पैसे उड़ाए जाने का मामला भी सामने आया है.
इस बीच, आईसीआईसीआई बैंक ने एक ट्वीट किया है. इसमें उसने कहा है कि अगर आप अपने बैंक खाते में दो साल से ज्यादा समय से कोई लेन-देन नहीं कर रहे हैं, तो आपका खाता धोखाधड़ी का आसान शिकार हो सकता है.
अपने बैंक खाते को सुरक्षित रखने के लिए आपको समय-समय पर अपने पासवर्ड को बदलते रहना चाहिए. इसके साथ ही खाते में लेन-देन जारी रखें और ट्रांजैक्शन की जानकारी भी आपके पास हो.
बैंक ने अपने ट्वीट में बताया कि ऐसे खाते मनी ट्रांसफर एजेंट्स और फिशिंग स्कैम्स करने के लिए आसान टारगेट होते हैं. इन खातों से अवैध तरीके लेन-देन और मनी लॉन्ड्रिंग करना आसान हो जाता है.
यही नहीं, इन खातों से आतंकवादियों को फंडिंग करना भी आसान हो जाता है. बैंक ने कहा है कि अगर आपका भी कोई ऐसा खाता है, तो उसे समय रहते एक्टिव करा लें. क्योंकि अगर आपके खाते से किसी भी तरह की धोखाधड़ी होती है, तो यह आपके लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है.
बैंक के मुताबिक ऐसे खातों को डॉरमैंट अकाउंट कहा जाता है. बैंक बताता है कि कोई भी बचत खाता या चालू खाता, तब डॉरमैंट में तब्दील हो जाता है जब उसमें दो साल से ज्यादा वक्त से ग्राहक की तरफ से कोई लेन-देन नहीं होता.