ARTI PANDEY
कानपुर जिला जज के खिलाफ विरोध में उतरे कानपुर बार व लायर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी शुक्रवार को हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में पेश हुए। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर की अध्यक्षता में 7 जजों की पीठ ने मामले में सुनवाई की। हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए बुधवार तक का समय दिया और हड़ताल खत्म करने के आदेश दिए। वहीं अधिवक्ता हड़ताल खत्म न करने पर अड़े हैं।
KANPUR FIRE : डीएम विशाख जी का आदेश
यूपी में आईपीएस और 16 पीपीएस के तबादले
अधिवक्ताओं की हड़ताल पर हाईकोर्ट ने लिया सुओ मोटो
कानपुर बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री अनूप द्विवेदी ने बताया कि कोर्ट में तीखी बहस हुई। कानपुर बार व लायर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी कोर्ट में पेश हुए और कोर्ट के सामने पक्ष रखते हुए कहा कि उनको भी सुन लिया जाए। इस बार कोर्ट ने सुनवाई की और करीब साढ़े 12 बजे बुधवार तक का समय दिया और हड़ताल खत्म करने के आदेश दिए।
जानिए वैशाख मास का महत्व और व्रत-त्योंहारों की
KANPUR डीएम विशाख जी ने दिए इंश्योरेंस कंपनियों को निर्देश
‘स्वर्ग’वासियों को भेज दी वृद्धावस्था पेंशन
अधिवक्ताओं ने कहा- जेल भेज दिए
हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए साफ किया कि अगर बुधवार तक हड़ताल खत्म नहीं हुई तो कंटेप्ट के तहत सजा सुनाई जाएगी। अनूप द्विवेदी ने बताया कि पहले कोर्ट ने 10 मिनट में ही हड़ताल खत्म करने की बात कही, बात न मानने पर जेल भेजने के लिए कहा। इस पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि जेल जाने के लिए तैयार हैं। अध्यक्ष ने कहा कि हड़ताल का फैसला आम सभा में हुआ था, वे अकेले इस पर फैसला नहीं ले सकते हैं। इस पर हाईकोर्ट ने बुधवार तक का समय दिया।
बनारसी लड्डू के मालिक व पत्नी पर गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना : जांच में बिछिया और पायल में चांदी कम मिली
प्रयागराज के अधिवक्ताओं ने किया स्वागत
कोर्ट में सुनवाई के बाद कानपुर बार और लायर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत किया गया। अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता एकता जिंदाबाद के नारे भी लगाए। सुनवाई के बाद कोर्ट से बाहर निकलते हुए अधिवक्ताओं ने ताली बजाकर सभी पदाधिकारियों को स्वागत किया। कानपुर से बार एसोसिएशन के महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव, लायर्स महामंत्री शरद शुक्ला, यूपी बार काउंसिल सदस्य अंकज मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता अनूप शुक्ला, मंत्री अजय प्रताप सिंह समेत करीब 25 अधिवक्ता भी कानपुर से गए थे। एक तरफ हाईकोर्ट में हड़ताल खत्म करने को लेकर सुनवाई हो रही थी, वहीं कानपुर कचहरी में अधिवक्ताओं ने हवन व रुद्राभिषेक कर अपना प्रदर्शन जारी रखा। कानपुर में अधिवक्ताओं ने एक सुर में मांग की कि हड़ताल जारी रहेगी।