Barabanki Road Accident : बाराबंकी में मंगलवार शाम तेज रफ्तार स्कूली बच्चों से भरी बस पलट गई। हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई। 12 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया। Barabanki Road Accident
शराब घोटाले में AAP सांसद संजय सिंह को SC से मिली जमानत
बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटी बस-ASP
ASP सीएन सिन्हा ने बताया, आज शाम लगभग साढ़े पांच- पौने छह बजे के बीच हादसा हुआ है। 40 बच्चे टीचर्स के साथ एक बस से लखनऊ पिकनिक के लिए गए थे। वहां से लौटते समय देवा से फतेहपुर के पास सगारपुर में अचानक एक बाइक सवार आ गया। उसे बचाने के चक्कर में बस हादसे का शिकार हो गई। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। सीएचसी में भी घायलों का उपचार किया गया। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बच्चों को चोट लगने पर जिला अस्पताल भेजा गया। हादसा बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र के सलारपुर में हुआ। सूरतगंज कस्बे के कंपोजिट स्कूल के बच्चों ने मंगलवार (2 अप्रैल) को लखनऊ चिड़ियाघर में पिकनिक मनाने गए थे। लौटते समय बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हादसा हो गया। बस में 40 बच्चों के अलावा 6 टीचर और स्टाफ सवार थे।
शराब नीति केस में केजरीवाल 28 मार्च तक रिमांड पर
अनियंत्रित होकर पलटी बस
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, बस लखनऊ से बच्चों को लेकर आ रही थी। वहीं एक बाइक सवार विशुनपुर से देवा जा रहा था। पहले बस ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारी। इससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा बहुत भयानक था। चीख पुकार मच गई। हम लोग यहीं बैठे थे। सभी लोग बचाने दौड़े। बाइक वाला अकेला था। वो बचा नहीं है।
स्कूल के टीचर दीपक यादव ने बताया कि
स्कूल के शिक्षक दीपक यादव ने बताया कि आज सुबह हम बच्चों को लेकर शैक्षिक भ्रमण पर निकले थे। हम लोग लखनऊ चिड़ियाघर देखने के बाद वहां से लौट रहे थे। बस अचानक एक बाइक को बचाने में रोड पर ही पर पलट गई। बस में चालिस बच्चे और छह कर्मचारी थे।