Basant Panchami 2024 : बसंत पंचमी (Basant Panchami) का दिन मां सरस्वती को समर्पित माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त हो सकती है। बसंत ऋतु में मनाए जाने के कारण इसे बसंत पंचमी कहा जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि वसंत पंचमी के दिन घर में किन चीजों को लाना चाहिए।Basant Panchami 2024
बसंत पंचमी पर इस विधि से करें देवी सरस्वती की पूजा
क्यों मनाई जाती है बसंत पंचमी, कैसे हुई शुरुआत
जानें, देश के किस राज्य में कैसे मनाया जाता है बसंत पंचमी का पर्व?
मुहूर्त (Basant Panchami Puja Muhurat)
माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 13 फरवरी को दोपहर 02 बजकर 41 मिनट पर शुरू होगा। साथ ही इस तिथि का समापन 14 फरवरी को दोपहर 12 बजकर 09 मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार, बसंत पंचमी 14 फरवरी, बुधवार के दिन मनाई जाएगी। इस दौरान पूजा का शुभ मुहूर्त इस प्रकार रहेगा –
बसंत पंचमी सरस्वती पूजा मुहूर्त – सुबह 07 बजकर 01 मिनट से दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक
घर लाएं ये चीजें
बसंत पंचमी का पर्व मां सरस्वती को समर्पित है। ऐसे में इस दिन सरस्वती जी की प्रतिमा या चित्र घर में लाना लाभकारी साबित हो सकता है। इसके बाद विधि-विधान के साथ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करें। ऐसा करने से व्यक्ति की एकाग्रता बढ़ती है। इसके साथ ही मां सरस्वती की कृपा प्राप्ति के लिए पूजा के दौरान को पीले रंग के फूल या माला अर्पित करनी चाहिए।
बेहद प्रिय है भगवान कृष्ण को यह स्तोत्र
गुप्त नवरात्र शुरू होने से पहले नोट करें सामग्री की पूरी लिस्ट
घर लाएं ये पौधा
बसंत पंचमी के दिन घर में मोरपंखी का पौधा लाना बेहद शुभ होता है। आप इस पौधे को घर की पूर्व दिशा में रख सकते हैं। आप चाहें तो मोरपंखी के पौधे को आपने ड्राइंग रूम या घर के मुख्य द्वार पर भी लगा सकते हैं। ऐसा करने से साधक और उसके परिवार पर मां सरस्वती की कृपा बनी रहती है।
बनी रहेगी मां सरस्वती की कृपा
संगीत में रुचि रखने वाले लोगों को बसंत पंचमी के दिन बासुरी या वाद्य यंत्र घर लाना चाहिए। ऐसा करने से मां देवी सरस्वती प्रसन्न होती हैं और साधक पर अपनी कृपा बनाएं रखती हैं।
जानें, बसंत पंचमी के दिन पीले वस्त्र पहनने का धार्मिक महत्व
राशि के अनुसार षटतिला एकादशी पर करें तिल के ये उपाय
वैवाहिक जीवन में मिलेगा लाभ
यदि आपके परिवार में विवाह आदि होने वाला है, तो ऐसे में सरस्वती पूजा के दिन शादी का जोड़ा या गहने खरीदना विशेष लाभकारी माना जाता है। ऐसे करने से आने वाला वैवाहिक जीवन खुशहाल बना रहता है। इसके साथ ही बसंत पंचमी पर नया घर या वाहन आदि भी खरीदना शुभ माना जाता है।
मौनी अमावस्या पर करेंगे ये काम तो हट जाएगा पितृ दोष
मौनी अमावस्या के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं?
घर के मंदिर में भूलकर भी न रखें ये चीजें
डिसक्लेमर: ‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें।