BCCI New Rules: ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने बड़ा फैसला किया है. अब क्रिकेटर के परिवार के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं. BCCI New Rules
Maha Kumbh 2025: Steve Jobs की पत्नी Laurene Powell Jobs की तबीयत हुई खराब
टीम इंडिया अब विदेशी दौरे पर गई तो वहां बस से ही सफर करेगी। 45 या इससे ज्यादा दिन का टूर हुआ तो परिवार और पत्नियां सिर्फ 14 दिन ही साथ रह पाएंगे, पूरे टूर के दौरान नहीं। और अगर टूर इससे कम दिनों का है तो यह 7 दिन हो सकता है.
ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से हार के बाद BCCI ने ये नए नियम लागू किए हैं। इसका मकसद टीम के बीच बॉन्डिंग को बढ़ाना और खेल पर फोकस करना है।
Mahakumbh 2025: कटड़ा से चलेगी स्पेशल ट्रेन
महाकुंभ में पहला अमृत स्नान, 1.3 करोड़ ने डुबकी लगाई
कोहली ने BGT के 5 टेस्ट मैचों में 190 रन 23.75 के एवरेज से बनाए. वहीं रोहित शर्मा का तो बल्ले से बहुत ही बुरा हाल रहा. रोहित शर्मा ने 3 मैचों में महज 31 रन 6.20 के साथ बना पाए.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कई सीनियर प्लेयर्स अपनी गाड़ी से सफर करते नजर आए थे और पूरे टूर पर विराट कोहली और केएल राहुल जैसे प्लेयर्स की फैमिली साथ थी।
टीम इंडिया के लिए नए बदलाव (BCCI New Rules For Team India Cricketers)
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ऑफिस के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि बोर्ड ने कोविड-19 के दौरान खत्म किए गए नियमों को फिर से लागू किया है।
पूरे टूर के दौरान परिवार और पत्नियां खिलाड़ियों के साथ सफर नहीं कर सकेंगी। खासतौर पर विदेशी दौरों पर ये नियम ज्यादा काम करेगा ताकि खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस पर असर न पड़े। 45 दिन से कम के टूर के लिए परिवार और पत्नियां 7 दिन साथ रह सकेंगी।
टीम की एकता को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्लेयर को अपनी गाड़ी से सफर करने की इजाजत नहीं दी जाएगी, चाहे वो कितना भी बड़ा खिलाड़ी क्यों न हो।
गंभीर के मैनेजर पर लिया जाएगा एक्शन कोच गौतम गंभीर के मैनेजर गौरव अरोड़ा टीम इंडिया के साथ ट्रैवल करते नजर आ रहे थे। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। BCCI ने इसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। अब अरोड़ा को टीम होटल में नहीं रहने दिया जाएगा। वे VIP बॉक्स में भी नहीं बैठ पाएंगे। उन्हें टीम बस से सफर करने की भी इजाजत नहीं दी गई है। अगर खिलाड़ियों का सामान 150 किलो से ज्यादा है तो BCCI खिलाड़ियों को दिए जाने वाले अतिरिक्त सामान शुल्क का भुगतान नहीं करेगा.
महाकुंभ में 1.60 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई
CM Yogi Adityanath ने गुरु गोरखनाथ को चढ़ाई खिचड़ी