#BEAUTY : कई बार उम्र से पहले ही बाल सफेद होने लग जाते हैं। हम केवल सिर के बालों की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि कई लोगों के आइब्रोज
(eyebrose) के बाल भी सफेद होने लग जाते हैं। आइब्रोज (eyebrose) के बाल सफेद होने के कई कारण हो सकते हैं । यह प्रॉब्लम हेरेडिट्री भी हो सकती है या फिर गलत लाइफस्टाइल की वजह से भी आपकी आइब्रोज के बाल सफेद हो सकते हैं। बाजार में आपको बहुत सारे ऐसे प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, जो आपकी आइब्रोज को काला और घना दिखा सकते हैं। मगर आप घर पर नेचुरल तरीकों को अपना कर भी अपनी आइब्रोज के सफेद बालों (WHITE HAIR) को डार्क कर सकती हैं।
यह खबर पढें
- आठ दिसंबर को #BHARATBAND का किया एलान
- सर्दियों में ड्राय स्किन से बचने के लिए आजमाएं ये उपाय
- #KAALBHAIRAV JAYANTI पर इस तरह करें पूजा, जानें…
- #KANPUR : देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर
- #HEALTH : डायबिटीज और दिल के मरीजों के लिए फायदेमंद मेथी के पत्ते, जानें…
- शिव के पांचवे रुद्रावतार हैं #KAALBHAIRAVJAYANTI
कॉफी, हिना, आंवला और बादाम कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनसे अलग-अलग होममेड आइब्रो पैक्स बना कर आप आइब्रोज के सफेद बालों को डार्क बना सकती हैं।
चलिए हम आपको बताते हैं कि आइब्रोज के बालों का सफेद होने का कारण क्या होता है और इन्हें घरेलू नुस्खों द्वारा डार्क कैसे किया जा सकता है-
आइब्रोज के बालों का सफेद होने का कारण
मेलेनिन नाम के पिगमेंट से बालों को उनका नेचुरल कलर मिलता है। यदि मेलेनिन के कॉम्पोजीशन का संतुलत बिगड़ता है तो आपके आइब्रोज के बालों का रंग सफेद हो सकता है।
आइब्रोज के बालों का सफेद होने का कारण हेरेडिट्री भी हो सकता है।
यदि आप ज्यादा स्ट्रेस लेते हैं तो इससे आपके शरीर के हार्मोंस का संतुलन बिगड़ता है और इससे भी आइब्रोज के बाल सफेद हो सकते हैं।
ज्यादा स्मोकिंग करने से भी मेलेनिन प्रोडक्टशन सेल्स डैमेज हो जाते हैं, जिससे बाल सफेद हो सकते हैं।
विटामिन- B12 और आयरन जैसे पोषक तत्वों की शरीर में कमी होने के कारण भी आइब्रोज के बाल सफेद हो सकते हैं।
आइब्रोज के बालों को डार्क करने के घरेलू नुस्खे
घर पर ही मौजूद कुछ इंग्रीडियंट्स से आप अपनी आइब्रोज के सफेद बालों को डार्क कर सकते हैं। इसके लिए इन 3 आसान घरेलू नुस्खों को आजमा कर देखें-
कॉफी और हिना का पैक
सामग्री
- 1/2 छोटा चम्मच कॉफी पाउडर
- 1/2 छोटा चम्मच हिना की पत्तियों का पेस्ट
- पानी जरूरतानुसार
विधि
- सबसे पहले हिना की पत्तियों को धो कर पीस लें और उसका पेस्ट तैयार कर लें।
- अब इस पेस्ट में कॉफी पाउडर को अच्छी तरह से मिलाएं।
- अगर आपको पानी की जरूरत महसूस हो रही हैं तो ही इस पेस्ट में पानी मिलाएं।
- अब इस पेस्ट को अपनी आइब्रोज पर लगाएं और 1 घंटे तक लगा रहने दें।
- इस प्रक्रिया को यदि आप रोज दोहराती हैं तो अपकी आइब्रोज के सफेद बालों का रंग डार्क होता जाएगा।
आंवला और ब्लैक टी का पैक
सामग्री
- 1/2 छोटा चम्मच आंवला पाउडर
- 1 छोटा चम्मच चाय का पानी
विधि
- बाजार में आपको आंवला का पाउडर आसानी से मिल जाएगा। आप चाहें तो घर पर भी आंवले को सुखा कर पाउडर तैयार कर सकती हैं।
- आंवले के पाउडर को एक लोहे की कटोरी में चाय के पानी में भिगो कर रख दें।
- यह मिश्रण सुबह तक काले रंग का हो जाएगा। फिर आप इसे आइब्रोज पर लगा सकती हैं।
- आइब्रोज पर इस मिश्रण को लगाने के बाद 1-2 घंटे बाद इसे साफ कर लें।
- यदि हफ्ते में ऐसा 2-3 बार करेंगी तो आपकी आइब्रोज का रंग डार्क हो जाएगा।
बादाम और नारियल का पैक
सामग्री
- 5-6 बादाम
- 2 छोटे चम्मच नारियल का तेल
- 2 छोटे चम्मच एलोवेरा जैल
विधि
- बादाम को लाइटर की मदद से अच्छी तरह से जला लें और फिर इसका पाउडर बना लें।
- इस पाउडर को एक बाउल में लें और उसमें नारियल का तेल और एलोवेरा जैल डालें।
- इस मिश्रण को आप ब्रश की मदद से आइब्रोज पर लगा सकती हैं।
- आप चाहें तो इस मिश्रण को काजल की तरह भी यूज कर सकती हैं।
- यदि आप इस आइब्रो पैक को नियमित रूप से यूज करती हैं तो आपके आइब्रोज के सफेद बालों का रंग डार्क हो जाएगा।
यह खबर पढें
- केंद्र सरकार ने देश भर में 15 दिन के #LOCKDOWN का ऐलान किया !
- #HIGHCOURT : कानपुर सहित पांच जिलों के डीएम और एसएसपी से जवाब तलब
- स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की नियमित समीक्षा की जाए : राज शेखर