आंवला (amla) कई सारे ऐसे गुणों से भरपूर है जिसकी हमारी बॉडी को बहुत जरूरत होती है। ब्लड प्यूरीफाई करने से लेकर डायबिटीज, एनीमिया, बवासीर तक में फायदेमंद होता है। झड़ते बालों से बहुत ज्यादा परेशान हैं तो आंवले का सेवन शुरु करें और बेदाग, खूबसूरत स्किन की चाहत है तो उसमें भी इसका सेवन बहुत कारगर होता है।
तो आइए जानते हैं आंवले से बनने वाले कुछ फेस मास्क।
1 अप्रैल से खाताधारकों से हर नकद निकासी पर 25 RS वसूले जाएंगे का क्या है सच ! सब्जियों से भरपुर मिक्स वेज चीज़ तवा #SANDWICH #FOOD : मूंग दाल से घर पर बनाएं स्वादिष्ट भजिया #FOOD : घर पर क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज बनाने की आसान विधि कम तेल में घर पर आसानी से बनांए VEG SOYA KABAB SONBHADRA NEWS: तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आया युवक, मौत BJP प्रदेश कार्यसमिति का गठन, कानपुर से इतने नेताओं को मिली जगह
आंवला-पपीता फेस मास्क
सामग्री : दो टेबलस्पून आंवले का जूस, दो टेबलस्पून पपीते का गूदा (मसला हुआ)
विधि: एक बोल में उपरोक्त दोनों चीज़ें अच्छी तरह मिलाकर उसमें रुई का फाहा भिगोएं और चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं। लगभग 20 मिनट बाद साफ पानी से चेहरा धो लें। दो हफ्ते तक हर दूसरे दिन इसे लगाएं। जल्द ही फर्क दिखाई देने लगेगा।
आंवला-शहद-दही फेस पैक
सामग्री: दो टेबलस्पून आंवला पाउडर, एक टेबलस्पून दही, एक टीस्पून शहद
विधि: एक बोल में सभी चीज़ें अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें। पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं और लगभग 20 मिनट बाद साफ पानी से चेहरा धो लें। इससे टैनिंग दूर होगी।
आंवला-टमाटर फेस पैक
सामग्री: एक टीस्पून आंवला पाउडर, एक टमाटर का गूदा
विधि: टमाटर के गूदे को अच्छी तरह मसल कर पेस्ट बना लें और उसमें आंवला पाउडर मिलाएं। पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं। लगभग 15 मिनट चेहरा साफ पानी से धो लें। नियमित यह पैक लगाने से सन बर्न के निशान दूर हो जाते हैं।
जानें MAHA SHIVRATRI की पूजा सामग्री, आरती, मंत्र और पूजा विधि #HIGHCOURT : अवमानना मामले में डीएम को लगाई फटकार प्राइमरी स्कूल बंद, गाइडलाइन फाॅलो न करने वालों का कटेगा चालान #KANPUR : दुष्कर्म पीडिता के पिता को ट्रक ने कुचला KANPUR NEWS: दरोगा के बेटे ने दोस्त संग छात्रा से किया सामूहिक दुष्कर्म यह खबर शराबियों को खराब लग सकती है
आंवला एवॉकाडो फेस मास्क
सामग्री: दो टीस्पून एवॉकाडो पेस्ट, दो टीस्पून, आंवले का रस
विधि: एक बोल में दोनों चीज़ें मिलाकर पेस्ट बना लें। पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं और लगभग 20 मिनट बाद साफ पानी से चेहरा धो लें। हफ्ते में दो बार यह फेस पैक लगाने से त्वचा में निखार नज़र आने लगेगा।
आंवले के फायदे
आंवला विटमिन-सी का खज़ाना है। रोज़ एक आंवला खाने से एनीमिया नहीं होता। बाल स्वस्थ और त्वचा चमकदार रहती है। इसका पेस्ट सिर में लगाने से समय से पहले बाल सफेद नहीं होते।
यह रोग-प्रतिरोधक क्षमता में इज़ाफा करता है। रोज़ आंवला खाने से सर्दी, खांसी, एस्थमा और सांस संबंधी समस्याएं परेशान नहीं करतीं। इसका जूस पीने से खून साफ होता है।
आंवले में पर्याप्त मात्रा में फाइबर होता है। इसे खाने से कब्ज़ की समस्या नहीं होती। पाचनशक्ति बढ़ती है।
आंवला ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है। इसके नियमित सेवन से हृदय रोग और डायबिटीज़ का खतरा कम होता है।
शरीर की कैंसर से रक्षा में भी मदद करता है।
रोज़ आंवला खाने से दिनभर ताज़गी का एहसास होता है। याददाश्त दुरुस्त रहती है।
नियमित आंवला खाने से त्वचा संबंधी समस्याएं दूर रहती हैं।
हाईकोर्ट ने थानों में महिला शौचालय बनाने को लेकर गृह सचिव से मांगा हलफनामा NIA SHARMA की ब्लैक ड्रेस में बोल्ड PICS #KANPURNEWS : पुलिस ने पूछा कितनी दफा हुआ रेप, चार पुलिसकर्मी सस्पेंड BREAKING: छह राज्यों में बढे कोरोना केस, इस शहर में 21 तक मार्च लगा लॉकडाउन