#BEAUTY : इन फेस पैक से पाएं ऑयली स्किन की प्रॉब्लम्स से छुटकारा
#BEAUTY : गर्मियों में सनबर्न के साथ ही चेहरे पर पिंपल्स, दाग-धब्बों की समस्या बहुत ही आम होती है, वो भी जब आपकी स्किन ऑयली हो। जिससे बचने के लिए हम कई तरह महंगे प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट पर अच्छे-खासे पैसे इनवेस्ट करते हैं। ऑयली स्किन के लिए मार्केट में कई तरह के ऑयल फ्री सनस्क्रीन, क्लींजर्स, जेल और क्रीम मौजूद हैं जो काफी हद तक इन प्रॉब्लम्स को कंट्रोल कर लेते हैं। लेकिन इसके अलावा भी इन्हें काफी देखभाल की जरूरत होती है। किचन में मौजूद कुछ चीज़ों की मदद से आप इन प्रॉब्लम्स को कर सकते हैं रफूचक्कर।
ऑयली स्किन के लिए घर में बनाएं ये फेस पैक
सेब + शहद
सेब के गूदे में तीन चम्मच शहद मिलाएं और उसे चेहरे पर लगा लें। 20 मिनट के बाद पानी से धो लें। शहद चेहरे की एक्स्ट्रा ऑयल को सोखकर ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड्स की समस्या से छुटकारा दिलाता है।
ओटमील + एलोवेरा
एलोवेरा में मौजूद एंटी-इन्फ्लेमेटरी एलिमेंट पिंपल्स, टैनिंग और इन्फेक्शन्स जैसी कई सारे तत्व होते हैं इसलिए इसका इस्तेमाल मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए भी किया जाता रहा है। ओटमील पाउडर को एलोवेरा जेल में अच्छे से मिलाकर चेहरे पर मसाज करें। 3 से 5 मिनट तक मसाज करने के बाद इसे हल्का सूखने दें। उसके बाद इसे पानी से धो लें। ऑयली स्किन के लिए यह बेहतरीन नुस्खा है। इस नेचुरल स्क्रब से त्वचा की अंदरूनी सफाई होती है। इससे डेड स्किन के साथ ही ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड्स की समस्या भी दूर हो जाती है।
अंडे का फेस पैक
अंडे को चेहरे पर लगाने से कसाव बना रहता है। साथ ही, ये एक्स्ट्रा ऑयल सोखने का भी काम करता है। अंडे को तोड़कर उसके व्हाइट और येलो हिस्से को अलग कर लें। अब रूई की सहायता से पीले हिस्से को चेहरे पर अच्छे से लगाएं। 10 मिनट रखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए भी अंडे का फेस मास्क बहुत ही अच्छा होता है, साथ ही हेल्दी भी।
केला + शहद
आधा पके हुए केले को मैश कर उसमें एक चम्मच शहद और नींबू का रस मिक्स करें। इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गर्म तौलिए या पानी की सहायता से साफ करें। नींबू नेचुरल क्लींजर का काम करता है। यह स्किन के एक्स्ट्रा ऑयल को सोख लेता है, साथ ही टैनिंग की समस्या से भी निजात दिलाता है।
मैंगो मास्क
पके हुए आम के गूदे को अच्छे से मसलकर उससे चेहरे का मसाज करें। 10 मिनट लगाने के बाद इसे पानी से धो लें। मैंगो मास्क चेहरे को पोर्स को खोलता है, जिससे उसे भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन मिलती है।
पेपरमिंट टोनर
पेपरमिंट में मौजूद एस्ट्रीजेंट बहुत ही अच्छे टोनर का काम करता है। यह पिंपल, मुहांसे, खुजली, टैनिंग जैसी कई समस्याओं को दूर करने के साथ ही स्किन को कूल भी रखता है। इसे बनाने के लिए पुदीने की पत्तियों को पानी में उबाल लें। ठंडा होने के बाद इसे कॉटन की सहायता से चेहरे पर लगाएं और फर्क देखें।