#BEAUTY : त्वचा को ज्यादा नुकसान पहुचाते हैं…
#BEAUTY : गर्मियों में पसीने, धूल और मिट्टी आपकी त्वचा को ज्यादा नुकसान पहुचाते हैं, beauty skincare नतीजा चेहरे पर बड़े-बड़े स्किन पोर्स खुल जाते हैं। कई लोगों के चेहरे beauty skincare पर ये रोमछिद्र काफी ज्यादा दिखने लगते हैं, जिससे चेहरा भद्दा नजर आता है। स्किन पोर्स खुलने से धूल और गंदगी स्किन की भीतरी beauty skin care त्वचा पर जाकर मुहांसे, फोड़े-फुंसियां पैदा करती हैं।
दही
दही स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। दही से तैयार फेस पैक लगाने से स्किन beauty skincare से डेड सेल्स हटते हैं, साथ ही रोमछिद्र भी छोटे या बंद हो जाते हैं। beauty skin care आप दही का पेस्ट चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए सूखने दें। अब चेहरा धो लें। दही में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मुहांसों की समस्या को भी कम करता है। दही लैक्टिक एसिड से भरपूर होता है। इसका इस्तेमाल फेस पैक में काफी होता है। दही में मौजूद कई ऐसे तत्व होते हैं, जो त्वचा को हेल्दी रखते हैं।
टमाटर
विटामिन A,C और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर टमाटर beauty skincare के गूदों को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। टमाटर चेहरे के रोमछिद्रों को छोटा करता है। इससे मुहांसों की समस्या दूर होगी। स्किन टैनिंग की समस्या दूर होगी। चेहरा साफ और कोमल बनेगा।
सेब के सिरके से करें स्किन ट्रीटमेंट
सेब का सिरका एसिड गुणों से भरा होता है। यह रोमछिद्रों को बंद करता है। आप मॉइस्चराइजर लगाती हैं तो इसमें दो बूंद एप्पल साइडर वेनेगर को मिलाएं और इसे चेहरे पर अप्लाई करें। इससे त्वचा कोमल होती है और लार्ज पोर्स छोटे होते हैं।
संतरे के छिलके से करें खुले स्किन पोर्स का इलाज
संतरे के छिलके आप चेहरे beauty skin care पर रगड़ सकती हैं। इससे चेहरे पर एस्ट्रिजेंट प्रभाव पड़ता है। संतरे के छिलके में फ्लेवोनॉइड होता है, जो सीबम के उत्पादन पर रोक लगाते हैं। चेहरे पर संतरे का छिलका रगड़ने से चेहरा साफ होता है। पोर्स में फंसी धूल-गंदगी निकल जाती है। संतरे का जूस भी आप चेहरे पर लगा सकती हैं। इससे भी बड़े रोमछिद्र कम या छोटे हो जाते हैं।