#BEAUTY : होंठ सर्दी के मौसम में भी नर्म मुलायम और कोमल बने रहे इसके लिए जरूरी है कि आप सर्दी में होंठों की खास देखभाल करें। सर्दी का सबसे ज्यादा असर स्किन पर देखने को मिलता है। खुश्क हवाएं स्किन को रूखा और बेजान बना देती हैं। खासकर होंठ सर्दी के मौसम में बेहद रुखे और पपड़ीदार हो जाते है। होंठों पर ड्राइनेस इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि कई बार होंठों से खून तक निकलने लगता है। इस मौसम में होंठों की खास देखभाल की जरूरत है।
यह भी खबरें पढें :
- यह पटाखे रखना और बेचना दंडनीय घोषित, मिलेगी सजा
- 18 राज्यों में पटाखों पर पूरे महीने लगेगा बैन?
- इस दिन है #AHOIASHTAMI व्रत, जानें पूजा का मुहूर्त
- इलाहाबाद #HIGHCOURT के इस फैसले को #SUPREMECOURT में चुनौती
- जानिए कैसे, आज से #WHATSAPP से भेज सकेंगे पैसे
- #UTTARPRADESH : लॉकर से पूर्व उप निदेशक सूचना के 35 लाख के गहने गायब
आइए हम आपको ऐसे तरीके बताते हैं…
करें एक्सफोलिएशन…
होठों की स्किन चेहरे की स्किन से ज्यादा नाजुक और पतली होती है। ऐसे में आपको इसका खास ख्याल रखना चाहिए। होठों को नियमित रूप से एक्सफोलिएट करें ताकि डेड स्किन निकले और होंठ नरम बने रहें।
इसके लिए एक सॉफ्ट टूथब्रश या कपड़ा लें। गुनगुने पानी से चेहरे को भिगोएं और हल्के हाथ से एक्सफोलिएट करें। होंठों से बेजान स्किन की परत उतारने से ना सिर्फ डेड स्किन सेल्स बाहर आएंगे बल्कि होठों में ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ेगा।
मॉइश्चुराइजर से करें हाइड्रेट…
जिस तरह चेहरे की स्किन को बेस्ट मॉइस्चुराइजर की जरूरत है उसी तरह होंठों को एक बेस्ट मॉइस्चुराइजर चाहिए। होंठों में नमी बनाए रखने के लिए बादाम के तेल का सीरम या नारियल तेल का सीरम इस्तेमाल करें। आप ये सीरम रात को सोने से पहले लगा सकती है। आप चाहें तो ये सीरम घर में तैयार कर सकती है।
लिपस्टिक से परहेज करें…
सर्दियों में कभी भी लिक्विड लिपस्टिक का इस्तेमाल नहीं करें। लिक्विड लिपस्टिक होंठों को और ज्यादा सूखा बना देती है। आप सर्दी में ऐसी लिपस्टिक का इस्तेमाल करें, जो आपके होंठों को मॉइश्चुराइज करें। आप सर्दी मे लिपबाम या लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। सर्दी में आप शिया बटर और एलोवेरा की लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करें।
एक चम्मच बादाम तेल, एक विटामिन सी कैप्सूल और कुछ बूंद ग्लिसरीन लें। इन सभी चीजों को अच्छे से मिला लें और इस सीरम को रोजाना सोने से पहले होठों पर लगाएं। होंठ बेबी सॉफ्ट हो जाएंगे।
लगाएं घर का बना मास्क…
जब आप फेस और बालों की केयर के लिए मास्क लगाती हैं, तो होंठों के लिए मास्क क्यों नहीं लगाती? लिप मास्क बनाने के लिए एक चम्मच शहद ले, उसमें कुछ बूंद नारियल तेल मिलाएं। इसे चम्मच की मदद से होठों पर लगाएं और सेलोफिन से होठों को ढक लें। इससे मास्क टपकेगा नहीं और नमी बरकरार रहेगी। अगर होंठ ज्यादा फटे हुए हैं तो इसमें चुटकी भर हल्दी भी मिला लें। आप देशी घी भी होठों पर मास्क के रूप में लगा सकती हैं।
यह भी खबरें पढें :
- 499 वर्ष बाद इस #DIWALI पर बन रहा दुर्लभ योग
- दोबारा #LOCKOUDAN पर भड़के लोग
- #SUPREMECOURT ने केंद्र से कहा-डिसइंफेक्शन टनल्स को लेकर जारी करें दिशा-निर्देश’
- इस #AADHARCARD से नहीं चोरी होगी आपकी निजी जानकारी, जानिए…
- #KANPURNEWS : पुलिस चौकी के पास सरकारी वाहन से मोबाइल, नकदी उडा ले गए चोर