Advertisements
ARTI PANDEY
हरियाणा सरकार ने उच्चतर शिक्षा विभाग के अधीन आने वाले राज्य के तीन तकनीकी विश्वविद्यालयों के शिक्षण स्टाफ और समकक्ष काडर को 7वें वेतन आयोग का लाभ देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस आशय के एक प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि इन तीन विश्वविद्यालयों में गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार, जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए फरीदाबाद और दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि संशोधित वेतनमान पहली जनवरी, 2016 से लागू किये जाएंगे और इससे सरकारी खजाने पर 10 करोड़ रुपये से अधिक का वित्तीय भार पड़ेगा।
Loading...