Benifits Of Masoor Dal : फाइबर, आयरन, प्रोटीन, मिनरल्स और कार्बोहाइड्रेट की उच्च मात्रा में मसूर की दाल हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है। Benifits Of Masoor Dal
HEART ATTACK का खतरा बढ़ा देता है तेज़ी से बढ़ता तापमान, बचने के उपाय
औषधीय गुणों से भरपूर यह पानी, पीने के होते हैं ये फायदे
यहीं लोग इसे खाना नहीं बल्कि, कई तरह की अनहेल्दी चीजें खाना पसंद करते हैं और काली मसूर की दाल के सेवन से दूर भागते हैं। यहीं आज हम आपके लिए इसके कैसे ऐसे अनोखे फायदे (Benifits Of Masoor Dal) लेकर आए हैं जिनसे आप अभी तक अनजान थे।
कई बीमारियों के लिए अमृत है काली मसूर की दाल
काली मसूर की दाल हमारे शरीर की कई गंभीर और खतरनाक बीमारियों को खत्म करने में लाभकारी होती है तो, चलिए आज इसके सेवन से ठीक होने वाली बीमारियों पर एक नजर डालते हैं।
तेल को बार-बार गर्म करना बढ़ाता है CANCER का खतरा, ICMR ने बताया कि
आपने शायद ही सुने हों… अरबी खाने से ये फायदे
हड्डियों से जुड़ी दिक्कतों के लिए लाभकारी
अक्सर लोग अपनी कमजोर हड्डियों और उनमें हो रहे दर्द से परेशान रहते हैं। यहीं मसूर की दाल में कैल्शियम और मैग्नीशियम की मात्रा काफी अधिक होती है। जिससे यह आपकी इस दिक्कत को खत्म करने के लिए बहद इफेक्टिव है, यहीं आपको अपनी डाइट में आज ही मसूर की दाल शामिल करनी चाहिए।
स्किन प्रॉब्लम का इलाज
दाल में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो आपकी स्किन प्रॉब्लम्स को खत्म करने और चेहरे को ग्लोई बनाने के लिए बेहतरीन है। यहीं इसे आप इसे अपने भोजन के साथ-साथ स्किनकेयर में भी शामिल कर सकते हैं।
वजन घटाए
तेज़ी से बढ़ते वजन के चलते लोगों को कई तरह की गंभीर बीमारियां हो जाती हैं और जिससे लोग आए दिन इस समस्या के लिए परेशान रहते हैं। यहीं अगर आप अपने वजन को तेज़ी से घटाना चाहते हैं तो, आपको अपनी डाइट में मसूर की दाल भी शामिल कर लेनी चाहिए। क्योंकि इसमें काफी कम कैलोरी होती है जिससे आप हेल्दी के साथ-साथ फिट भी रहते हैं।
जानें- ARJUN KI CHHAL इस्तेमाल करने का सही तरीका
गर्मियों में पीते हैं गन्ने का जूस, तो जान लें नुकसान
हेल्दी हार्ट के लिए अच्छा
मसूर दाल में कई तरह के पोषा तत्व जैसे मैग्नीशियम, आयरन, और फाइबर काफी ज्यादा पाया जात है, जो आपको दिल की समस्याओं से निजात दिलाने और आपके हार्ट को हेल्दी बनाने के लिए भी काफी अच्छा है।
डायबिटीज को कंट्रोल करे
अगर आप एक डायबिटीज पेशेंट हैं और अपने बढ़ते शुगर से परेशान हैं तो, आज ही आपको अपने भोजन में काली मसूर की दाल ऐड करनी चाहिए। क्योंकि, इसमें फाइबर के कई लाभकारी गुण होते हैं जो आपके शुगर को कंट्रोल में रखते हैं।
क्या कूलर के साथ पंखा चलाकर सोते हैं आप तो, जानिए कितना है सही
शरीर में दिखने लगे ये लक्षण, तो समझ लें…
गर्मियों में इन तरह के मिलेट ड्रिंक्स से दें गर्मी को मात
जानिए, दही में प्याज मिलाकर खाना चाहिए या नहीं?