Bengaluru News : दिवाली के मौके पर कुछ लड़कों ने अपने दोस्त से ऐसा बेहूदा मजाक किया कि उसकी जान ही चली गई। घटना बेंगलुरु की है। जहां एक 32 साल के युवक की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।
यूपी मदरसा बोर्ड एक्ट को लेकर Supreme court का बड़ा फैसला
Supreme Court : ‘प्राइवेट प्रॉपर्टी’ में अहम फैसला सुनाया
DCP साउथ लोकेश के मुताबिक, दीपावली पर शबरीश और उसके दोस्तों ने जमकर शराब पी. फिर सभी पटाखे फोड़ने लगे. शबरीश के दोस्तों ने चैलेंज दिया कि अगर वह पटाखे के डिब्बे पर बैठकर दिखाएगा तो शर्त जीतने पर ऑटोरिक्शा खरीदकर दिलाएंगे। नशे में धुत शबरीश ने बिना सोचे चैलेंज मान लिया. दोस्तों ने कहा था कि अगर वह पटाखों पर बैठने का चैलेंज जीत गया तो उसे ब्रांड न्यू ऑटो खरीदकर देंगे.
गुटखा मशीन के रजिस्ट्रेशन पर योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला
यूपी समेत तीन राज्यों में उपचुनाव की तारीख बदली, जानिए वजह
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि 4 लड़के शबरीश को पटाखों के डिब्बे पर बैठाते हैं. फिर इनमें से कोई आग लगा देता है. चंद सेकेंड में तेज धमाका होता है और शबरीश लुढ़कते हुए जमीन पर गिर जाता है. फिर धुआं कम होते ही उसके दोस्त उसे घेर लेते हैं. बाद में उसकी मौत हो जाती है. इस घटना के बाद शबरीश के परिवार ने उसके 6 दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस इन 6 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज
जैसे ही धमाका हुआ, शबरीश गंभीर रूप से घायल हो गया। फिर उसके दोस्त उसे अस्पताल ले गए। जहां 2 नवंबर को उसकी मौत हो गई। कोनानाकुंटे पुलिस ने शबरीश की मौत मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया गया है। पुलिस का कहना है कि बेरोजगार शबरीश ने अपने भविष्य के लिए सपना देख ये चुनौती स्वीकार की थी।