Advertisements
बच्चों के लिए बेस्ट समर ड्रिंक होगी #ऑरेंज स्नोमैन
आवश्यक सामग्री
-
- 200 मिलीलीटर ऑरेंज जूस
-
- 1/2 कप दूध
-
- 1/2 कप पानी
-
- 1/2 कप शक्कर
-
- 1/2 टीस्पून वनीला एक्ट्रैक्ट
-
- 12-14 आइस क्यूब
-
- ब्लेंडर
-
विधि
- ऑरेंज स्नोमैन जूस बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल या बर्तन में दूध और जूस को मिक्स करके 2-3 घंटे के लिए फ्रीजर में रख दें.
- तय समय बाद ब्लेंडर जार में दूध-जूस वाला मिक्सचर, पानी, शक्कर, वनीला एक्ट्रैक्ट और आइस क्यूब डाल लें.
- सभी चीजों को अच्छी तरह ब्लेंड कर लें.
- तैयार ऑरेंज स्नोमैन जूस को बच्चों को सर्व करें.
Loading...