JAIHINDTIMES ने खबर की संवेदनशीलता को देखते हुए इसकी सच्चाई खोजी
देश में अफवाहों का बाजार लगातार गर्म होता जा रहा है। अब इसका फायदा अराजकतत्व उठा रहे हैं। सोशल मीडिया (social media) में गलत खबर पोस्ट कर लोगों की भावनाओं के साथ खेला जा रहा है। वहीं सोशल मीडिया (social media) में किए जा रहे पोस्ट कहां तक सच है जब तक इसकी जानकारी जुटाई जाती है तबतक काफी देर हो गई होती हैं। हाथरस में एक लडकी के साथ रेप के बाद गर्म होती सियासत के बीच कुछ शरारती लोगों की तरफ से ऐसे पोस्ट वायरल किए जा रहे हैं जिससे देश का माहौल खराब किया जा सके ।देशवासियों को भ्रमित करने वाला ऐसा ही एक पोस्ट इस समय सोशल मीडिया में जम कर वायरल viral है।
यह भी खबरें पढें :
- केंद्र सरकार महिला स्वरोजगार योजना में महिलाओं के बैंक खाते में 1 लाख रुपए दे रही !
- #SARVAPITRUAMAVASYA : महत्व, इस तिथि को ऐसे लोगों का होता है श्राद्ध
- 1 अक्टूबर से देश भर के सिनेमा हॉल को फिर से खोलने का आदेश !
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के नाम पर बांटे जा रहे एक फॉर्म में यह दावा किया जा रहा है कि सभी बेटियों को 2 लाख रूपए दिए जायेंगे। JAIHINDTIMES ऐसी खबरों की संवेदनशीलता को देखते हुए फैक्ट चैक करता है। खबरों की सच्चाई जानने निकली टीम को यह खबर फेक FAKE मिली।
यह भी खबरें पढें :
- आबकारी विभाग ने 70,000 से अधिक नियुक्तियां निकाली !
- जाने #GAYATRIMANTRA की कैसे हुई थी उत्पत्ति?
- मंत्रों में सबसे शक्तिशाली है #GAYATRIMANTRA, इन नियमों से करें जाप
- PAYTM के खिलाफ GOOGLE का एक्शन, प्ले स्टोर से क्यों हटाया ?
- जानें क्या हैं, WHATSAPP का नया फ़ीचर
- जानें-क्यों हुई थीं अवतरित #MAAKALI
#PIBFactCheck:
यह फॉर्म फर्जी है। ऐसे किसी भी तरह के फॉर्म का वितरण अवैध है व इस योजना के तहत किसी भी तरह का नगद प्रोत्साहन नहीं दिया जाता है। This form is fake. Distribution of any such form is illegal and no cash incentive is given under this scheme.z
दावा: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के नाम पर बांटे जा रहे एक फॉर्म में यह दावा किया जा रहा है कि सभी बेटियों को 2 लाख रूपए दिए जायेंगे।#PIBFactCheck: यह फॉर्म फर्जी है। ऐसे किसी भी तरह के फॉर्म का वितरण अवैध है व इस योजना के तहत किसी भी तरह का नगद प्रोत्साहन नहीं दिया जाता है। pic.twitter.com/rQXZX45EUN
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 1, 2020