Bhalchandra Sankashti Chaturthi 2024 Date : सनातन धर्म में चतुर्थी तिथि भगवान गणेश को समर्पित है। भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की तिथि है। इस अवसर पर भगवान शिव के पुत्र गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना और व्रत करने का विधान है। मान्यता है कि ऐसा करने से आदमी के जीवन में आ रहे सभी दुख-दर्द दूर हो जाते हैं। जानते हैं भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी की तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि। Bhalchandra Sankashti Chaturthi 2024 Date
1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये नियम, जानिए डिटेल
भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी 2024 डेट और शुभ मुहूर्त (Date and Shubh Muhurat)
पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि का प्रारंभ 28 मार्च 2024 को शाम 06 बजकर 56 मिनट से होगा और इसका समापन 29 मार्च 2024 को रात 08 बजकर 20 मिनट पर होगा। ऐसे में भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी 28 मार्च 2024 को मनाई जाएगी। इस दिन पूजा करने का शुभ मुहूर्त सुबह 10 बजकर 54 मिनट से दोपहर 12 बजकर 26 मिनट तक रहेगा। वहीं शाम को 05 बजकर 04 मिनट से शाम 06 बजकर 37 मिनट तक भगवान गणेश जी की पूजा कर सकते हैं।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित मोदी पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप
इस शख्स को डेट कर रही हैं KRITI SANON?
भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी पूजा विधि (Bhalchandra Sankashti Chaturthi Puja Vidhi)
भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी के दिन ब्रह्मा मुहृत में उठें और दिन की शुरुआत भगवान गणेश जी के ध्यान से करें। अब स्नान कर सूर्य देव को जल अर्पित करें। इसके बाद मंदिर की साफ-सफाई करें और एक चौकी पर कपड़ा बिछाकर गणेश जी की मूर्ति विराजमान करें। अब गणेश जी का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें और देशी घी का दीपक जलाकर गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना और आरती करें। साथ ही गणेश चालीसा और मंत्रों का जाप करें। अब भोग के रूप में गणेश जी को प्रिय मोदक या तिल का लड्डूओं का भोग लगाएं। संध्या के समय चंद्रमा को अर्घ्य देकर अपना व्रत पूरा करें।
चेटी चंद सिंधी समुदाय के लिए बहुत महत्वपूर्ण है
चैत्र नवरात्रि का आध्यात्मिक और ज्योतिषीय महत्व भी
डिसक्लेमर: ‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें।