AKHILESH MISHRA
अनिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में भारत विकास परिषद्, रामकृष्ण शाखा कानपुर वार्षिक आमसभा, सम्मान समारोह एवम भजन संध्या का आयोजन किया गया।भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण,दीप प्रज्ज्वलन व वन्देमातरम गीत के उपरांत शाखा सचिव राजेन्द्र अवस्थी ने विगत वर्ष में सेवा व संस्कार के क्षेत्र में किए गए कार्यों व प्रयासों की अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्रोजेक्टर के माध्यम से भी सेवा, संस्कार प्रकल्प के क्षेत्र में किए गए कार्यों का सजीव प्रसारण किया गया।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना : जांच में बिछिया और पायल में चांदी कम मिली
KANPUR विकास भवन : जांच रिपोर्ट पर अधिकारी आमने सामने
अनिता श्रीवास्तव व राजेन्द्र अवस्थी को श्रेष्ठ अध्यक्ष सम्मान व श्रेष्ठ सचिव सम्मान से सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव (राष्ट्रीय प्रकल्पधारी) ने सम्मानित किया गया। साथ ही शाखा के कार्यों व प्रयासों में महत्वपूर्ण सहयोग व मार्गदर्शन करने वाले विष्णु सहाय,विमलेश शंकर अवस्थी,सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव, एन के चतुर्वेदी, गुलशन धूपर, डी एन रायजादा, ज्ञानेन्द्र शर्मा, मुकेश वर्मा, अनुप्रिया गोयल, विमला दीक्षित अजय मेहरोत्रा आदि को सम्मानित किया गया। समारोह के अंत में भजन संध्या में भक्ति पूर्ण भजन के भाव में सभी लोग झूमते रहे। समारोह में प्रमिखरूप से दिनेश निगम, अंबिका चरण त्रिपाठी,राकेश द्विवेदी, चन्द्र मोहन गुप्ता, अतुल सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
KANPUR FIRE : ‘नजराने’से बनी मार्केट कभी भी गिर सकती
हमराज और एआर टावर के बीमों तक में दरारें पड़ गई
शाम को फिर भडकी आग, मकान खाली कराए गए
AR टावर की तीसरी मंजिल की सीढ़ियों से एक डेड बॉडी मिली