अमृतसर में दर्ज की गई एफआइआर
धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में हास्य कलाकार भारती सिंह (Comedian Bharti Singh) को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मामले में भारती के खिलाफ 25 दिसंबर को अमृतसर में दर्ज की गई एफआइआर में हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ बलपूर्वक कार्रवाई किए जाने पर रोक लगा दी है।
एडवोकेट अभिनव सूद ने इस संबंध में याचिका दाखिल की थी।
बता दें, इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन और कोरियोग्राफर व फिल्म निर्माता फराह खान को भी पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से बडी राहत दी थी। ईसाइयों की धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में दर्ज एफआइआर के मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई पर राेक लगा दी गई है। दोनों के खिलाफ बलपूर्वक कार्रवाई न करनेे के आदेश दिए गए थे।
उल्लेखनीय है कि एक TV Show में की गई टिप्पणी को लेकर अमृतसर के अजनाला पुलिस थाने में फराह खान, रवीना टंडन और हास्य कलाकार के खिलाफ एफआरआइ दर्ज कराई गई थी। ईसाई संगठनों ने उन पर TV Show में पवित्र बाइबल के शब्द काे लेकर गलत टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। इन संगठनों का कहना है कि रवीना टंडन, फराह खान और भारती सिंह ने ईसाइयों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।