Big Action by Kanpur Food Department : KANPUR NEWS खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने बुधवार को जीटी रोड स्थित एक फैक्ट्री पर बडी कार्रवाई करते हुए चालीस लाख से अधिक का मिलावटी और एक्सपार्य तेल को सीज किया है। छापे के दौरान सरसो का तेल, रिफाइंड समेत अन्य तेल के कई कंटेनर बरामद हुए। Big Action by Knpur Food Department
बेरियम के पटाखों पर पूरे देश में प्रतिबंध
एलविश यादव से नोएडा पुलिस ने देर रात की पूछताछ
Big Action by Knpur Food Department मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेंद्र द्विवेदी ने बताया कि छापे के दौरान यहां काफी अनियमितताएं मिलीं। कई ब्रांड के तेल पैकेज करते हुए मिले , साथ ही एक्सपायरी लाइसेंस पर ब्रांड की पैकिंग मिली है। करीब 41 टन 480 लीटर तेल को सीज के साथ विक्रय प्रतिबंधिति किया गया है। इसकी अनुमानित लागत 4154000 रूपये के करीब है।
मिलावटखोरों पर नकेल कसने को लेकर विभाग ने टीम गठित की है। अफसर ने बताया कि सूचना मिली थी काफी भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार के खाद्य तेल को मिलावट कर के बेचा जा रहा है। साथ ही अन्य ब्रांड के तेल की पैकिंग कर बाजारों में खपाया जा रहा है।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने टीम के साथ जीटी रोड स्थित बांके बिहारी धर्मकांटे के पास वाली गली के 84 \64 श्रेया आयल/ श्री सिद्धनाथ आयल मिल में छापा मारा। यहां कई प्रकार के तेलों का भारी स्टाक देखकर सब दंग रह गया। पूछताछ में व्यापारी सही जानकारी नहीं दे सके। वहीं अन्य एक्सपायरी तेल के पीपे भी वहां मिले। अफसर ने बताया कि मिलावट के आशंका और कई अन्य अनियमितताएं यहां मिलीं। इसके चलते राइसब्रान एक खुला व एक सरसो का तेल कुसुम ब्रांड , राइसब्रान राजस्थान ब्रांड एक , रिफाईंड सोयाबीन तेल एक, सरसो का तेल एक पांच नमून लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। चित्रसेन , बीरन सिंह, अजीत सिंह, अरविंद कुमार अफसर मौजूद रहे।
यह माल किया सीज
14 टन राइसब्रान कीमत 1120000/
20 टन सरसो का तेल 2160000/
02 टन सोयाबीन रिफाईंड 200000/
500 गत्ता 10 लीटर 500000/
राजस्थान ब्रांड राइसब्रान बोतल 39000/
सीजर सरसो का तेल 135000/
कुल 4154000/ अनुमानित मूल्य
छोटी दिवाली पर इस तरह करें की विधिवत पूजा
दिवाली पर क्यों जलाए जाते हैं घी और तेल के दीपक