‘गब्बर’ के बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर है
वर्ल्ड कप-2019 के अपने दूसरे ही मैच में शतक जड़कर लय हासिल कर चुके शिखर धवन से टीम इंडिया को टूर्नामेंट में बड़ी उम्मीदें थीं. लेकिन भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. ‘गब्बर’ के बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर है. जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर रखा गया है.
घायल धवन तीन हफ्ते के लिए बाहर
धवन अब तीन हफ्ते तक कोई मैच नहीं खेल पाएंगे. यानी 13 जून को न्यूजीलैंड और 16 जून को पाकिस्तान से होने वाले बड़े मैचों के पहले ही टीम इंडिया को यह झटका लगा है.गौरतलब है कि रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की जीत के नायक रहे धवन तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल की उछाल लेती गेंद पर चोट खा बैठे थे. लेकिन उन्होंने दर्द की परवाह न करते हुए अपनी पारी जारी रखी और 109 गेंदों में 117 रनों की चमकदार इनिंग्स खेली.
उनकी जगह पारी की शुरुआत कर सकते हैं
इसके बाद धवन चोट की वजह से फील्डिंग करने नहीं उतरे और उनकी जगह रवींद्र जडेजा ने पूरे 50 ओवर फील्ड में गुजारे. धवन के अंगूठे में प्रैक्चर है. नॉटिंघम में स्कैन के बाद यह पता चला. अपनी पारी के बाद धवन ड्रेसिंग रूम में ही बैठे रहे और बर्फ से चोट की सेकाई करते रहे. अब उनकी जगह केएल राहुल टीम इंडिया की ओर से पारी की शुरुआत कर सकते हैं.
शुरुआत में धवन की चोट को गंभीरता से नहीं लिया गया, लेकिन जब सूजन कम नहीं हुई तो उनके अंगूठे का स्कैन किया गया और तब फ्रैक्चर की बात सामने आई.
वर्ल्ड कप-2019 में टीम इंडिया के बाकी मैच
- भारत बनाम न्यूजीलैंड, ट्रेंट ब्रिज – 13 जून
- भारत बनाम पाकिस्तान, ओल्ड ट्रैफर्ड – 16 जून
- भारत बनाम अफगानिस्तान, साउथेम्प्टन – 22 जून
- भारत बनाम वेस्टइंडीज, ओल्ड ट्रैफर्ड – 27 जून
- भारत बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन – 30 जून
- भारत बनाम बांग्लादेश, एजबेस्टन – 2 जुलाई
- भारत बनाम श्रीलंका, लीड्स – 6 जुलाई