BIG BREAKING : उत्तर प्रदेश के 5 जिलाधिकारी कमिश्नर बनेंगे. उत्तर प्रदेश में 2009 बैच के 40 IAS अफसरो को विशेष सचिव और डीएम रैंक से प्रमोशन देकर सचिव कमिश्नर रैंक किया जाएगा. इसमें 5 जिलाधिकारी भी शामिल हैं. जिनमें-
लापरवाही पर एक IAS और तीन पीसीएस निलंबित
IAS सूर्यपाल गंगवार, जिलाधिकारी, लखनऊ
IAS एस राजालिंगम, जिलाधिकारी, वाराणसी
IAS इंद्र विक्रम सिंह, जिलाधिकारी, गाजियाबाद
IAS शैलेंद्र कुमार सिंह, जिलाधिकारी, मथुरा
IAS राकेश कुमार सिंह द्वितीय, डीएम, कानपुर का नाम शामिल है.
इसके अलावा UP में 2021 बैच के 17 IAS अफसरों को 4 साल की सेवा पूरी होने पर सीनियर टाइम पे स्केल दिए जाने का भी निर्णय लिया गया है.
UP में 2000 बैच के IAS प्रमुख सचिव बनेंगे. जिसमें-
IAS सौरभ बाबू कमिश्नर फूड एवं सिविल सप्लाई.
IAS अमित गुप्ता, कमिश्नर कानपुर.
IAS मनीष चौहान कमिश्नर आजमगढ़.
IAS धनलक्ष्मी के सचिव मानवधिकार आयोग.
IAS रंजन कुमार सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण.
IAS अनुराग यादव सचिव कृषि विभाग.
IAS रणवीर प्रसाद MD उत्पादन निगम.
IAS दीपक अग्रवाल (केंद्रीय प्रतिनियुक्ति) का नाम शामिल है.