BIG BREAKING : कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट के पास एक दहशत की मेल आई है। चकेरी एयरपोर्ट को धमकी मिली. इस घटना के बाद एयरपोर्ट पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मेल भेजने वाले ने लिखा है-इस विश्व के सबसे ताकतवर देश से हमने टक्कर ली है।’ इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मामले का तुरंत संज्ञान लिया। Kanpur Airport Bomb Threat
कानपुर एयरपोर्ट निदेशक संजय कुमार ने बताया कि 4 और 6 अक्टूबर को एयरपोर्ट को धमकी भरा ई मेल मिलने की जांच की जा रही है। कानपुर एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एयरपोर्ट पर विशेष सुरक्षा दस्ता तैनात कर दिया गया है जो 24 घंटे एयरपोर्ट पर नजर रखे है।
ईमेल एयरपोर्ट को भेजी गई, उसमें लिखा है
चकेरी इंस्पेक्टर अशोक कुमार दुबे ने बताया कि जो ईमेल एयरपोर्ट को भेजी गई है उसमें लिखा है कि याद रखना, दुनिया के सबसे ताकतवाला देश/ देशों से हम अकेला टक्कर लिया है। i have frustrated them! Hahahahahaha! Result? Boom,boom and Bangs! No stopping, no escape! let the games begin! Jai Mahakal! Jai Ma Adishakti. इंस्पेक्टर ने बताया कि इस ईमेल के बारे में जानकारी जुटाने के लिए साइबर सेल की मदद ली जाएगी। यह मेल कहां से जनरेट हुई है इसका पता लगाया जा रहा है।
एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई
धमकी के बाद से ही Central Industrial Security Force (सीआईएसएफ) जवान मौके पर पहुंचे और एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सहायक कमांडेंट सीआईएसएफ केएस राठौड़ द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार केन्द्रिय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा वर्तमान में चकेरी एयरपोर्ट कानपुर को सुरक्षा प्रदान की जा रही है। 4 अक्तूबर 2024 और 6 अक्तूबर 2024 को केऔसुब ईकाई एएसजी कानपुर के आधिकारिक इमेल (kanpur-apsu@cisf.gov.in) पर एक अजात इमेल आईडी generalshiva76@rediffmail.com के साथ ही 5 अक्तूबर को ईमेल आईडी mabhabani75@rediffimail.com से चकेरी एयरपोर्ट कानपुर के संबंध में धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ है। सहायक कमांडेंट द्वारा धमकी भरी ईमेल चकेरी पुलिस को सौंपी गई।
एटीएस तक को भेजा गया ईमेल
एयरपोर्ट एथॉरिटी के अलावा यही ईमेल इंडियन आर्मी, ज्वाइन इंडियन आर्मी, वेबमास्टर, टारगेट ऐम, टाइगर, एटीएस समेत 70 लोगों की ईमेल आईडी पर भेजा गया है। इंस्पेक्टर चकेरी के मुताबिक जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
KANPUR NEWS : प्रशासन ने चार लोगों को घोषित किया भू माफिया
धमकी मिलने के बाद से ही एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ी दी गई है। चकेरी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, साइबर टीम भी जांच में जुट गई।
चकेरी थाने में FIR कराई है। पुलिस जांच में जुटी गई है। साइबर टीम पता लगाने में लगी है कि ये मेल किसने भेजी है। कहां से भेजी गई। भेजने वाला क्या चाहता था। केंद्रीय एजेंसियां भी जांच में जुट गई.