माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) के बेटे का एनकाउंटर (encounter) किया गया है। यूपी एसटीएफ (UP STF) ने यह कार्रवाई की है। उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) में यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) के बेटे असद और शूटर गुलाम अहमद का एनकाउंटर (Encounter of son Asad and shooter Ghulam Ahmed) किया गया है। यूपी एसटीएफ ने यह कार्रवाई झांसी में की है। आपको बता दें कि 24 फरवरी को पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल (Umesh Pal) की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद से ही असद और गुलाम फरार थे।
पांचों कॉम्प्लेक्स का नई गाइड लाइन के अनुसार होगा निर्माण
एआर टॉवर, मसूद व हमराज कॉम्प्लेक्स खतरनाक, होंगी जमींदोज
एक सीनियर IAS की पैरवी, जेसीपी करेंगे
यूपीएसटीएफ की टीम ने दोनों को मुठभेड़ में मार गिराया
उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) में वांछित असद और गुलाम पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। झांसी में डीएसपी नवेंदु (DSP Navendu) और डीएसपी विमल (DSP Vimal)के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ की टीम ने दोनों को मुठभेड़ में मार गिराया है। दोनों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं।
पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था…
बताया जा रहा है कि झांसी में यूपी एसटीएफ (UP STF) ने असद और गुलाम को सरेंडर करने के लिए कहा था, लेकिन असद और गुलाम ने एसटीएफ (UP STF) की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पी STF ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों को मार गिराया।
नर्वल तहसीलदार पर सीएम ने बैठा दी जांच
KANPUR NEWS : जबरन परिवारों को बेघर करने के आरोप में फंसे एसडीएम राजीव उपाध्याय
आम आदमी पार्टी को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा
प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक में कई अफसर फेल
‘स्वर्ग’वासियों को भेज दी वृद्धावस्था पेंशन
KANPUR : प्रशासन ने दुकान की सील