BIG BREAKING : ईरान (Iran) के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (Ebrahim Raisi) का हेलिकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया है। सोमवार सुबह, ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी IRNA ने इसकी घोषणा की। रविवार शाम करीब 7 बजे, अजरबैजान से लौटते समय उनका हेलिकॉप्टर लापता हो गया था। राष्ट्रपति और विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन सहित नौ लोग इसमें सवार थे। सभी लोग हादसे में मारे गए। BIG BREAKING
जिला जज के डिप्टी नाजिर को सांड़ ने तीन बार पटककर मार डाला
राहुल-अखिलेश की सभा में हंगामा, दोनों मंच छोड़कर गए
हादसा अजरबैजान की सीमा के करीब ईरान के वरजेघन शहर में हुआ। यह पहाड़ी इलाका है। रेस्क्यू एजेंसियां करीब 15 घंटे से वहां तलाशी अभियान चला रही थीं। इलाके में भारी बारिश, कोहरे और तेज सर्दी की वजह से सर्चिंग में मुश्किलें आईं। इस दौरान तीन बचावकर्मी भी गायब हो गए।
मनीराम बगिया पार्क पर पार्षद ने लगवाया ताला, बच्चों ने VIDEO किया वायरल
पतंजलि की सोन पापड़ी टेस्ट में फेल
रेस्क्यू टीम को सोमवार सुबह अजरबैजान की पहाड़ियों में हेलिकॉप्टर का मलबा नजर आया था। इसकी जांच के बाद देश में मेडिकल असिस्टेंस देने वाली रेड क्रिसेंट ने कहा कि हादसे में किसी के बचे होने की संभावना नहीं है।
UP WEATHER : 8 जिलों में हीटवेव का रेड अलर्ट, कानपुर सबसे गर्म
CHAR DHAM YATRA 2024 : उत्तराखंड सरकार का अहम फैसला