BIG BREAKING: तुर्किए (Turkiye) के बोलू प्रांत में स्थित एक रिजॉर्ट में मंगलवार को आग लगने से 66 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 51 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए। Turkey Resort Fire
फतेहपुर में छात्राओं से भरी बस का एक्सीडेंट, एक मौत
गवर्नर अब्दुल अजीज आयदीन ने कहा कि…(Governor Abdul Aziz Aydin said)
जिस होटल में आग लगी, उसका नाम कार्तलकाया स्की रिसॉर्ट बताया जा रहा है। बोलू के गवर्नर अब्दुल अजीज आयदीन ने कहा कि दहशत के कारण कुछ लोग इमारत से कूद गए, जिससे भी काफी मौतें हुई हैं।
KANPUR NEWS : मिलावटखोरों से जुर्माना वसूलने में प्रशासन फेल
जांच के लिए टीम गठित (Team formed for investigation)
आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। स्थानीय समयानुसार देर रात साढ़े 3 बजे होटल में आ लगी और धीरे-धीरे इसने कोरोग्लू पर्वत के शिखर पर स्थित पूरे होटल को अपनी चपेट में ले लिया। Turkey Resort Fire
न्यायिक जांच के आदेश (judicial inquiry order)
अलर्ट मिलते ही अग्निशमन दल, खोज और बचाव इकाइयों और चिकित्सा टीमों को भेजा गया। होटल से अभी तक 230 से अधिक गेस्ट को रेस्क्यू किया जा चुका है। न्याय मंत्री ने मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।