BIG BREAKING NEWS : बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) को जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) से ई-मेल मिला। आरोपी ने 10 लाख रुपये की मांग की थी। बिहार के पटना से आरोपी को छतरपुर जिले की बमीठा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
हटिया बर्तन बाजार में मामूली विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या
पुलिस ने कहा कि आरोपी ने दो या तीन मेल किए थे। सभी में दस लाख रुपये की मांग की गई। पैसे नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। शनिवार को आरोपी को राजनगर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
19 अक्टूबर को आया था धमकी भरा ईमेल
19 अक्टूबर 2023 को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) को जान से मारने की धमकी वाला ईमेल भेजा गया था, पुलिस ने बताया। लॉरेन्स बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के नाम से आरोपी ने ये ईमेल भेजे थे। इसमें धीरेंद्र शास्त्री को एक दिन का समय दिया था और जान बचाने के लिए 10 लाख रुपए की मांग की गई थी।
कानपुर में केसर पान मसाला के ट्रेडर पर छापेमारी
20 अक्टूबर को धीरेंद्र शास्त्री ने धमकी भरे ईमेल को लेकर बमीठा थाने में सूचना दी। यह संवेदनशील मामला था, इसलिए पुलिस ने इसे दर्ज करके जांच शुरू कर दी। जिसके बाद साइबर सेल की सहायता से आरोपी को पकड़ लिया गया।
पहले भी मिली थी धमकी
जनवरी में पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। अमर सिंह ने अपने चचेरे भाई को फोन पर धमकी दी थी। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि परिवार सहित तेरहवीं की तैयारी करें। इस मामले में बमीठा पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज की थी।
KANPUR COMMISSIONERATE पुलिस ने 24 घंटे में साइकिल चोर को किया गिरफ्तार
पुलिस कमिश्नर को हाईकोर्ट ने किया तलब